Site icon APANABIHAR

IPL की तर्ज पर बिहार में होगा BCL, कपिल देव करेंगे टूर्नामेंट का आगाज, 5 टीमें लेंगी हिस्‍सा

f1290489 b64b 4988 aa20 7f477fd2971c

बिहार की राजधानी पटना में आपको IPL के तर्ज पर ही चौके-छक्के की बरसात देखने को मिलने वाली है. IPL की तरह ही पटना में भी BCL यानी बिहार क्रिकेट लीग होने वाला है जो IPL के फ़ॉर्मैट में होगा

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

क्रिकेट का यह मेला 20 से 26 मार्च तक चलेगा, जिसमें बिहार क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी अपना जौहर दिखाएंगे. हर टीम में रणजी खिलाड़ी से लेकर अंडर 19, 21 खेल चुके खिलाड़ी के साथ-साथ ज़िला क्रिकेट से खेलने वाले खिलाड़ी भी हिस्‍सा लेंगे

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इस टूर्नामेंट का उद्घाटन राज्यपाल करेंगे और आग़ाज़ विश्व विजेता टीम के कप्‍तान रहे कपिल देव करेंगे. आईपीएल के तर्ज पर बिहार में पहली बार इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है

बिहार के खिलाड़ियों से बनी पांच टीमों के बीच 20 से 26 मार्च के बीच यह टूर्नामेंट ऊर्जा स्टेडियम में खेला जाएगा. यूरो स्पोर्ट्स पर 20 से अधिक देशों में सीधा प्रसारण होगा

इस टूर्नामेंट में देशी चियर्स गर्ल्स के साथ-साथ फ़्लड लाइट, बेहतरीन ड्रेसिंग रूम, अंतरराष्ट्रीय स्तर के पीच से लेकर ख़ूबसूरत ग्राउंड भी BCL लीग की रौनक़ बढ़ाएंगे

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाना है उद्देश्‍य
बीसीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन सोना सिंह ने बताया की बीसीएल को सफल बनाने के लिए विशेष पैमाने पर इंफ्रास्ट्रक्चर का डेवलपमेंट कार्य चल रहा है जो लगभग अंतिम चरण में है

5 टीमें इस टूर्नामेंट में भाग लेने वाली हैं, जिनके मेंटर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान बना चुके जानेमाने चेहरे हैं. अंगिका अवेंजर्स के वेंकटेश प्रसाद, दरभंगा डायमंड्स के सनत जयसूर्या, भागलपुर बुल्स के आरती सिंह, गया ग्लैडिएटर्स के तिलकरत्ने दिलशान, पटना पाइरेट्स के डैनी मॉरीसन मेंटर हैं

साथ ही टूर्नामेंट को लेकर बिहार क्रिकेट से जुड़े खिलाड़ी और रणजी ट्रॉफ़ी खिलाड़ी अशोक कुमार कहते हैं कि इस आयोजन के बाद देश को कई उम्दा खिलाड़ी मिलेंगे, क्योंकि बिहार में क्रिकेट प्रतिभाओं की कमी नहीं है. इस टूर्नामेंट के विजेता को 15 लाख, उपविजेता को 10 लाख और सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों को 2-2 लाख रुपया दिया जाएगा

Exit mobile version