Site icon APANABIHAR

Bihar News: जमीन के हर प्लॉट का होगा आधार नंबर, ‘भू-नक्शा’ एप पर मिलेगी सारी जानकारी

blank 22 1

अब बिहार के जमीन के हर प्लॉट का अपना आधार नंबर होगा. आधार नंबर के समान/यूनिक लैंड पारसेल आईडेंटिफिकेशन नंबर से किसी भी जमीन की जानकारी चंद मिनटों में निकाली जा सकती है

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इसकी शुरूआत शेखपुर के एक राजस्व गांव से कर दी गई है. केंद्र सरकरा द्वारा बनाए गए एप भू-नक्शा पर जल्द ही इसे देखा जा सकेगा

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

इस योजना को लागू करने वाला बिहार सातवां राज्य होगा. यहां हर प्लॉट को एक यूनिक नंबर दिया जाएगा और इसकी सारी जानकारी भू-नक्शा एप पर रहेगा

यूनिक लैंड पारसेल आईडेंटिफिकेशन नंबर 14 डिजिट का होगा. यह अल्फा न्यूमेरिक होगा यानी इसमें गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन नंबर के समान अंक के साथ अक्षर भी शामिल रहेगा

यूनिक लैंड पारसेल आईडेंटिफिकेशन नंबर के साथ उसके मालिक की पूरी जानकारी इस एप में उपलब्ध रहेगी

इस बारे में जानकारी देते हुए राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि रियल टाइम नक्शा बनाना हमारा लक्ष्य है

Exit mobile version