Site icon APANABIHAR

भारत में बनने जा रही एशिया की सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे, नीचे जंगल में रहेंगे जानवर ऊपर से फर्राटे मारेगी गाड़िया

express way eshiya

express way eshiya

वैसे तो एशिया की सबसे लम्बा एक्सप्रेसवे आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे एक्सप्रेस-वे है जिसकी लम्बाई 302 किलोमीटर की है. और साल 2017 में यह बनकर तैयार हुआ था. आपको बता दूँ की दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे के ऊपर यह कॉरिडोर बनाया जाएगा. जिससे की निचे जंगल रहेंगे और ऊपर से गाड़ियाँ चलेगी.

Also read: इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, बिहार से पश्चिम बंगाल व कर्नाटक के लिए चलेगी ट्रेन

ExpressWay

यह भी पढ़े – नितिन गड़करी का नया कानून, गाड़ी में AC चलाना हुआ अनिवार्य, सभी को दिशा निर्देश जारी, पुरे देश में बदलाव हुआ शरू

Also read: मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र के रास्ते दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने किराया

12km लम्बा होगी यह एक्सप्रेसवे

दरअसल इसकी लम्बाई 12 किलोमीटर की होगी और इसको लेकर अधिकारियों ने बताया है कि यह कॉरिडोर उतराखंड में बनाया जायेगा. इसका निर्माण उतराखंड के राजाजी पार्क के ठीक बगल से किया जाएगा. और इस कॉरिडोर की यह खास बात होगी की यह सिंगल पिलर पर 6 लेन का होगा.

Also read: गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के बढ़ाए गए फेरे, रुट

571 पिलर के साथ 25 मीटर चौड़ा होगी यह एक्सप्रेसवे

दोस्तों सिंगल पिलर अपनाने की वजह बताई जा रही है कि नीचे जंगल है और उसमें कई तरह के जानवर रहते है न जानवर और जंगल किसी को किसी तरह का नुक्सान न हो इसीलिए सिंगल पिलर अपनाया जा रहा है.

Also read: बिहार से चलने वाली इस ट्रेन में मिलेगी कंफर्म टिकट, लगे अतिरिक्‍त कोच

यह भी पढ़े – बहुत जल्द भारत में बनकर तैयार हो जाएगा दुनिया का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे एक साथ 6 राज्यों को जोड़ेगी

साथ ही इस पुरे एक्सप्रेसवे में 500 से अधिक पिलर रहेगी और सभी पिलर की दूसरी कम से कम 21 मीटर की रहेगी. 25 मीटर चौड़ा और ३०२ किलोमीटर लम्बा यह एक्सप्रेसवे के ऊपर कॉरिडोर बनाया जाएगा.

Exit mobile version