हमारे भारत में बहुत से ऐसी चीज है जो पुरे दुनिया में नहीं है और दुसरे देशों से अच्छी है जैसे देख लीजिये गुजरात में Statue of Unity AISI HAI जो अन्तरिक्ष से भी दिखाई देती है और यह इतना विशाल पुरे दुनिया में सिर्फ भारत देश में ही है | दूसरा गुजरात का नरेन्द्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है |

अब बहुत जल्द देखने को मिलेगा भारत में दुनिया का सबसे बड़ा एक्सप्रेस-वे जी हाँ दोस्तों इसका निर्माण देश की राजधानी दिल्ली से म्मुम्बाई के बिच की जायेगी | इसके लिए केंद्र सरकार सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गद्कड़ी ने बताया है की एक्सप्रेस-वे का काम आखिरी चरनमे चल रहा है इसी महीने में पूरा होने की नबात बताई गई है |

वहीँ अगर हम इस एक्सप्रेस-वे की खासियत की बात करें तो इसकी खासियत यह है इतना लम्बा एक्सप्रेस-वे पूरी दुनिया में कहीं नहीं है | इसकी लम्बाई 1380 किलोमीटर है | और इसका दूसरा कहा बात यह है की यह एक्सप्रेस-वे एक साथ अपने साथ आपस में छह राज्यों को जोडती है |

कौन-कौन राज्य को जोड़ेगी यह एक्सप्रेस-वे

आपको बात दे की इस एक्सप्रेस-वे एम् छह राज्य आपस में जुड़ेगी जिसमें देश की राजधानी दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, और महाराष्ट्र शामिल है | बता दे की इन सभी राज्यों से होकर गुजरेगी यह एक्सप्रेस-वे और मात्र 12 घंटे में तय कर लेगी दो राज्य का सफ़र

Sonu Roy is originally a resident of Samastipur district of Bihar, has been working as a writer in digital journalism for the last 4 years. In his career of 4 years, he has good experience from politics, automobile, motivation, sports to technology field.