Site icon APANABIHAR

पटना में क्वारंटाइन सेंटर फिर से शुरू, माइको कंटेंमेंट जोन बनेगा.. एयरपोर्ट पर उतरते ही लगेगी वैक्सीन

blank 39

कोरोना के खतरे को देखते हुए पटना जिला प्रशासन एक बार फिर से वायरस को लेकर सक्रिय हो गया है। पटना में छह क्वारंटाइन सेंटर दोबारा शुरू कर दिए गए हैं। इनमें से दो राजधानी क्षेत्र और बाकी चार ग्रामीण इलाकों में है।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में चलेगी तेज हवा

राजधानी पटना के पाटलिपुत्र अशोका में 165 और सगुना मोड़ स्थित राधा स्वामी आश्रम में 60 बेड की व्यवस्था के साथ क्वारंटाइन सेंटर की शुरुआत कर दी गई है।

Also read: बिहार में फिर होगी मूसलाधार बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

इसके अलावे बाढ़, दानापुर, पालीगंज अनुमंडल में भी क्वारंटाइन सेंटर चालू किया जा रहा है। होली के मौके पर बाहर से आने वाले लोगों को संक्रमित पाए जाने की आशंका को देखते हुए ऐसा किया गया है।

पटना जिला प्रशासन ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का फैसला लिया है। माइक्रो कंटेनमेंट जोन में बैरिकेडिंग की व्यवस्था नहीं की जाएगी बल्कि जहां भी मरीज मिलेंगे वहां बड़े बड़े स्पीकर और बैनर लगाए जाएंगे।

इससे लोगों की जानकारी मिल पाएगी कि यह इलाका संक्रमित है। आज से पटना में सक्रिय मरीजों की इलाके की स्क्रीनिंग शुरू हो रही है साथ ही साथ मास्क की चेकिंग अभियान की भी शुरुआत हो रही है।

इसके लिए पटना में छह टीमें बनाई गई हैं। पटना के डीएम ने कहा है कि लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा।

Exit mobile version