Site icon APANABIHAR

Ishita Kishore Marksheet: पुरे देश में पहला स्थान प्राप्त करने वाले यूपीएससी टॉपर इशिता किशोर की वायरल हुई मार्कशीट देखिये किस विषय में है कितना नंबर

ISHITA KISHORE MARKSHEET

ISHITA KISHORE MARKSHEET

Ishita Kishore Marksheet: दोस्तों आज से कुछ दिनों पहले यूपीएससी का रिजल्ट आया था आपको बता दूँ कि साल 2022 की यूपीएससी का परीक्षा परिणाम आया था जिसमें पुरे देश में इशिता किशोर ने पहला स्थान बनाई थी. इशिता किशोर मूल रूप से नोइडा की रहने वाली है. इशिता का ननिहाल बिहार के राजधानी पटना में है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

यह भी पढ़े – UPSC Success Story: युवक ने ट्रेन दुर्घटना में खो दिए अपने दोनों पैर और एक हाथ, फिर एक हाथ की तीन उंगली से मेहनत कर UPSC क्लियर किये

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

दोस्तों हर पढने-लिखने वाले युवाओं को यूपीएससी(UPSC) में सफल ही छात्र-छात्राए के बारे में जानने के लिए उत्सुकता रहती है की आखिर कैसे उन्होंने तैयारी की और उन्हें सफलता मिली तो किस विषय में कितना % मार्क्स मिला. आज एक इस खबर में हम आपको बताने वाले है इशिता किशोर के मार्कशीट के बारे में…

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

UPSC TOPPER ISHITA KISHORE MARKSHEET

दोस्तों दरअसल इशिता किशोर(Ishita Kishore) न इस बार यूपीएससी की परीक्षा में टॉप किया है और उन्हें फ़ाइनल एग्जाम में कुल 1,094 अंक हासिल हुआ है हलांकि यह सफलता इशिता को तीसरे प्रयास में मिली है. वहीँ इशिता की पढ़ाई-लिखाई के बारे में बात कर्ण तो इशिता दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी किया है.

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

यह भी पढ़े – Success Story: पिता चलाते थे किराना दुकान, बेटी बोर्ड परीक्षा में बनी स्टेट टॉपर, पिता का गर्व से हुआ छाती चौड़ा

दोस्तों इशिता मल्टीनेशन कम्पनी ने Ey के लिए काम कर चुकी है. और इशिता ने देश के सबसे सम्मानित परीक्षा यूपीएससी में टॉप करके अपने सहित अपने पुरे परिवार का नाम रौशन की है.

Exit mobile version