blank 24 4

1. इंग्लैंड: जो रूट- 8.15 करोड़ रुपये, इयोन मोर्गन 2.56 करोड़ रुपये

2020 62020060614592475146 0 news large 17

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए भी अलग-अलग फॉर्मेट के कप्तान हैं. जो रूट जहां टेस्ट टीम के कप्तान हैं तो वहीं इयोन मोर्गन के पास इस समय इंग्लैंड की वनडे और टी20 फॉर्मेट की कप्तानी हैं. पिछले ही साल इयोन मोर्गन ने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को विश्व कप का खिताब दिलाया था

अब हम इन दोनों की कप्तानों को उनके बोर्ड के द्वारा मिलने वाली सैलरी की बात करें तो यहां भले ही मोर्गन इंग्लैंड के लिए दो फॉर्मेट वनडे और टी20 में कप्तानी करते हो लेकिन उनकी सैलरी जो रूट से कम यानि 2.56 करोड़ प्रति वर्ष है तो वहीं दूसरी तरफ जो रूट टेस्ट में ही कप्तानी करते हैं लेकिन तीनों फॉर्मेट में खेलने के कारण 8.15 करोड़ रुपये सैलरी दी जाती है

2. भारत: विराट कोहली- 7 करोड़ रुपये

Virat Kohli

भारतीय क्रिकेट टीम में कप्तानी के मामले में एक ही नाम है. भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट की कप्तानी विराट कोहली के पास है. विराट कोहली अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को लगातार एक के बाद एक सफलता दिला रहे हैं. जिनका खास दबदबा है

3. ऑस्ट्रेलिया: टिम पेन और आरोन फिंच- 4.87 करोड़ रुपये

17Maxwellstoinis 1536x996 1

टिम पेन को टेस्ट तो वहीं आरोन फिंच को वनडे और टी20 की कप्तानी मिल गई

इन दोनों ही कंगारू कप्तानों की सैलरी में कोई बड़ा अंतर नहीं है. जहां वनडे और टी20 की कप्तानी करने वाले आरोन फिंच को ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड वेतन के रूप में 4.87 करोड़ हर साल देती है तो वहीं टिम पेन को भी 4.87 करोड़ रुपये की दिए जाते हैं

4. न्यूजीलैंड: केन विलियम्सन- 3.17 करोड़

New Zealand Cricket

केन विलियम्सन के वेतन की बात करें तो उन्हें न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड प्रति वर्ष 3.17 करोड़ रूपये की रकम देता है. न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा वेतन केन विलियम्सन को ही दिया जाता है. फ़िलहाल टीम के अच्छे प्रदर्शन को देखकर उनकी सैलरी बढ़ भी सकती है

5. दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक- 2.50 करोड़ रुपये

GettyImages 632884414 1536x864 1

दक्षिण अफ्रीका की टीम फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थी इसी कारण से पिछले ही साल क्विंटन डी कॉक को टी20 कप्तानी मिली तो हाल ही में डी कॉक को वनडे कप्तानी भी मिल गई. फ़िलहाल इस टीम को टेस्ट कप्तान की जरुरत है

NOTE– इन सभी कप्तानों की सैलरी का ब्यौरा अलग-अलग वेबसाइट के जरिए लिया गया है

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.