Site icon APANABIHAR

Bihar Weather: बिहार सहित पुरे देश में धीरे-धीरे बढ़ रही कनकनी सबसे अधिक ठंडा भागलपुर में जानिये क्या है आपके क्षेत्रों का हाल?

yjtyjr

bihar weather : वैसे तो कहा जाता है नवम्बर आते ही ठण्ड का आगमन हो जाता है लेकिन असली ठंडा नवम्बर के लास्ट और पुरे दिसम्बर रहती है जिसे लोग कनकनी भी कहते है | अब बिहार में भी उसकी शुरुआत धीरे-धीरे होने लगी है | आपको बता दे कि पुरे बिहार में अभी सबसे अधिक पारा भागलपुर का गिरा हुआ है | बता दे कि भागलपुर जिले में 9 डिग्री निचे पारा है जिससे लोग काफी परेशान है |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

ठण्ड बढ़ने का कारण यह है कि दिन प्रतिदिन चल रही तेजी गति से पछुआ हवा के कारण कनकनी भरी ठण्ड में इजाफा शुरू हो गया है | वहीँ मौसम विभाग ने अनुमान लगाय है कि आने वाले समय में 6 से 10 किलोमीटर कि रफ़्तार से पछुआ हवा चलेगी | लेकिन अभी बारिश होने कि कोई चांस नहीं है |

Also read: बिहार के राजगीर व भागलपुर में इतने दिनों में बनेगा एयरपोर्ट

मौसम विभाग का पूर्वानुमान :

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में अगले तिन से चार दिनों में मौसम में अभी और बदलाव देखने को मिल सकते है | उम्मीद जताई जा रही है कि अगले तिन चार दिनों में अभी तापमान में अभी बहुत गिरावट देखने को मिल सकती है | मौसम शुष्क रहेगी और दिन में धुप भी निकले रहेंगे | लकिन शाम होते ही मौसम अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी | और सुबह 8 बजे तक ठण्ड पड़ेगी |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

Exit mobile version