Site icon APANABIHAR

अक्षर पटेल- पिता को मौत की मुंह से वापस लाया, पापा ना होते, तो दूसरों का घर बना रहा होता!

blank 24 11 4

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज अक्षर पटेल इन दिनों सुर्खियों में हैं, उन्होने इंग्लैंड के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच में घातक गेंदबाजी की है

Also read: मुंबई से यूपी-बिहार आना हुआ आसान, चलेंगी 12 समर स्पेशल ट्रेनें

अक्षर ने 2 टेस्ट मैचों में 18 विकेट लिये हैं, इस दौरान 3 बार पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट अपने नाम किये, उनकी इस सफलता के पीछे सबसे बड़ा हाथ पिता राजेश पटेल का है

उन्होने ही अक्षर को क्रिकेटर बनाया, इस बारे में भारतीय स्पिनर ने एक इंटरव्यू में विस्तार से बताया था।

पिता की बदौलत सबकुछ
अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स यू-ट्यूब चैनल के कार्यक्रम डीसी कैफे में कहा था कि पिताजी ने मेरी ज्यादा पिटाई नहीं की, सिर्फ दो बार पिटाई खाई, 26 साल में अगर सिर्फ 2 बार पिटाई लगे, तो ये ज्यादा नहीं है, आप अगर छोटे होते हो

तो कोई ना कोई शरारत तो करते ही हो, इसलिये ये तो काफी कम है, पिताजी को इसलिये सबसे पसंदीदा आदमी बताता हूं, कि अभी जहां हूं, उनकी बदौलत हूं, अगर उन्होने मुझे आगे नहीं बढाया होता, तो मैं अभी किसी का घर बना रहा होता।

Exit mobile version