blanksvsvsbsbssbs

बिहार के बरौनी जिला में HURL (Hindustan Urvarak & Rasayan Limited) खाद कारखाना बन कर तैयार है. यहाँ रासायनिक खाद बनाने की ट्रायल प्रक्रिया भी सफलतापूर्वक कर लिया गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें की ट्रायल वाले खाद की गुणवत्ता अपने मानकों पर खड़ी नहीं उतरी है. इसीलिए बरौनी जिले की इस खाद फैक्ट्री में प्रोडक्शन रोक दी गई है.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

ऐसा लगता है की खाद बनाने के दौरान कुछ टेक्निकल फाल्ट आ रहा है. सभी इंजिनियर इस कमी की पहचान करने में जुटे हुए है. जैसे ही समाधान मिलेगा वैसे ही अतिशीघ्र खाद का उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा. जो माल पहले से बना हुआ है अर्थात जिसकी गुणवत्ता मानकों के अनुरूप नहीं है उन सभी को फिर से री-साइकिल किया जायेगा.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

बरौनी जिला का यह खाद कारखाना कुल 336 एकड़ जमीन में बनकर तैयार हुआ है. इस फैक्ट्री को बनाने में 8387 करोड़ का खर्च आया है. पूरा उद्योग नेचुरल गैस पर बनकर तैयार है. इससे कारखाने से 12.70 लाख एमटी खाद का उत्पादन प्रति वर्ष होगा और 22 सौ टन अमोनिया का भी प्रोडक्शन किया जायेगा. सभी मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस में गंगा जल का इस्तेमाल होगा.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश