Site icon APANABIHAR

स्मार्ट सिटी की दौड़ में पिछड़े बिहार के ये 4 शहर, स्वच्छता सर्वेक्षण-2020 में इनका प्रदर्शन रहा बेहद निराशाजनक

AddText 01 01 01.56.40

केंद्र सरकार ने देश के शहरों को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने का ऐलान किया था। देश के चयनित शहरों में चार बिहार के भी हैं।

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

इनमें सबसे पहले भागलपुर का चयन हुआ था। उसके बाद बिहारशरीफ और फिर मुजफ्फरपुर तथा पटना इस सूची में शुमार हुए।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश

मगर अभी चारों शहर स्मार्ट होने की दौड़ में काफी पीछे हैं। अधिकांश योजनाएं या तो टेंडर की प्रक्रिया में हैं या अधूरी हैं।

इसके अलावा कम महत्व की योजनाओं को हटाकर, उनकी जगह दूसरे जरूरी कामों को शामिल किया जा रहा है।

यह रही थी चारों स्मार्ट सिटी की स्वच्छता मामले में स्थिति
पटना-10 लाख से अधिक आबादी वाला देश का सबसे गंदा शहर
मुजफ्फरपुर-10 लाख से कम आबादी वाले शहरों में 299वें स्थान पर
भागलपुर-10 लाख से कम आबादी वाले 382 शहरों में 379वें नंबर पर
बिहारशरीफ-10 लाख से कम आबादी वाले 382 शहरों में 374वें नंबर पर

Exit mobile version