Site icon APANABIHAR

पटना में भरभरा कर गिरा पंडाल, दुबई के बुर्ज खलीफा के तर्ज पर था पंडाल का डिजाईन

blank 11uuyk

राजधानी पटना समेत सम्पूर्ण बिहार में दशहरा का पंडाल लगा हुआ है. ऐसा ही एक पंडाल पटना के डाकबंगला चौराहा पर भी बना. यहाँ का पंडाल दुबई के बुर्ज खलीफा बिल्डिंग के तर्ज पर बना था. सोमवार को भारी बारिश हुई. जिस वजह से पंडाल करकरा कर निचे जा गिरा. प्रभात खबर के अनुसार किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

डाकबंगला चौराहा पर एक पंडाल बना हुआ था. जो गिर गया है. गिरते ही डाकबंगला चौराहा के निकट वाले सड़क पर ट्रैफिक जाम लग गया. ट्रैफिक जाम के कारण कई घंटों पर आवागमन बाधित रहा . गिरा हुआ बांस और बल्ला अब वहां से हटाया जा रहा है. पंडाल गिरते ही आसपास के लोग तुरंत देखने के लिए दौड़ पड़े.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आपको जानकारी के लिए बता दूँ की पंडाल बांस और फट्ठी का बनता है. साथ ही उसमे सजावट के लिए रंगीन कपड़ा भी लगाया जाता है. किसी वजह से बुर्ज खलीफा के तर्ज पर बन रही पंडाल का आधार कमजोर रहा होगा. इसी वजह से वो रोड में बीचोबीच जा गिरा.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version