Site icon APANABIHAR

मिलिए बिहार के छोटे खान सर से, तीसरी कक्षा का यह छात्र 10वीं के छात्र को पढ़ाता

blank 1eese

बिहार : यह धरती आर्यभट जैसे महान गणितज्ञ की धरती है. बिहार में हमेशा से विलक्षण प्रतिभा के धनि व्यक्तित्व का जन्म हुआ है. ऐसा ही प्रतिभा का बच्चा पटना जिले के एक गाँव में मिला है. इस बच्चे का नाम बॉबी राज है. लोग इसे छोटे खान सर कह कर बुलाते है. यह बिहार की राजधानी पटना के मसौढ़ी का रहने वाला है. बॉबी राज महज अभी तीसरी कक्षा में ही पढता है और 10वीं यानि मेट्रिक के छात्र को पढाता भी है.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

बॉबी राज के माता पिता एक छोटा सा स्कूल चलाते है. पिता का नाम राजकुमार है और माँ का नाम चन्द्र प्रभा है. बॉबी राज के पिता एक विकलांग व्यक्ति है. माता पिता मिलकर एक 1 से 10वीं तक का स्कूल चलाते है. बॉबी राज गणित विषय में इतना निपुण है की वो इतनी छोटी सी उम्र में मेट्रिक के प्रश्न को हल कर लेता है.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

बिहार का बॉबी राज अपने माता पिता का अकेला संतान है. बॉबी राज ने बताया की दसवीं तक का गणित हल करना उसने अपने माता-पिता से सिखा है. आसपास के लोग इस बच्चे को छोटा खान सर कह कर बुलाते है. बड़े हो कर क्या बनोगे पूछे जाने पर बॉबी ने कहा की वह विज्ञानिक बनना चाहता है. यह पटना के मसौढी प्रखंड के चपौर गांव का रहने वाला है.

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

इस बच्चे के प्रतिभा से सोनू सूद भी कायल हो चुके है. सोनू सूद के मंच पर यह बॉबी राज कविता पढ़ चूका है. कक्षा एक से दसवीं तक का गणित इसको पूरा याद है. इसके माता पिता 2018 से स्कूल चलाते है. यह स्कूल 5 कमरों का है. यहाँ ज्यादा शिक्षक नहीं है. क्योकि स्कूल की फीस काफी कम है. इसीलिए बड़े कक्षा के छात्र छोटे वाले क्लास में अक्सर पढ़ते-पढ़ाते नजर आते है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Exit mobile version