Site icon APANABIHAR

बिहार के एनएच पर ओवर स्पीड होते ही ऑटोमैटिक कट जायेगा चालान, 8 से 10km पर लगा ये मशीन

blank 1eses

बिहार के नेशनल हाईवे को अब टेक्नोलॉजी से भी जोड़ा जा रहा है. सभी एनएच पर ऑटोमैटिक रडार गन लगाया जायेगा. ऑटोमैटिक रडार गन एक ऐसी मशीन है जो एनएच पर गति सीमा से ज्यादा स्पीड से चलने वाले गाडी की पहचान करती है. अब यह मशीन बिहार के सभी हाईवे पर लगेगी. जो भी वाहन ओवर स्पीड से चलेगी. उनका चालान आटोमेटिक कट जायेगा. और उस वाहन मालिक को ऑनलाइन एसएमएस के जरिये चालान की सुचना भेज दी जाएगी.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

ऑटोमैटिक रडार गन बिहार के सभी हाईवे पर लगाये जायेंगे. प्रत्येक 8 से 10 किलोमीटर पर यह मशीन लगा रहेगा. विशेष ध्यान उन गाड़ियों को दिया जायेगा जो हमेशा अपने गति सीमा से ज्यादा तेज चलते है. जिन एनएच पर ज्यादा घटना होता है वहाँ इस मशीन से 24 घंटे निगरानी की जाएगी. इन्ही मार्ग पर विशेष ध्यान दिया जायेगा.

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

गति सीमा से जयादा जाती हुई वाहन को यह मशीन तुरंत पता कर लेता है. फिर उस गाडी का नंबर रिकॉर्ड कर लेता है. वाहन का नंबर मिलते ही वाहन मालिक का पता चल जाता है. फिर तय राशी का चालान बना कर वाहन मालिक के मोबाइल पर एसएमएस के जरिये भेज दी जाती है. फिर इस व्यक्ति को चालान का भुगतान करना होता है.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बिहार में ऐसे 5 एनएच है जहाँ इस मशीन का लगना बहुत जरुरी है.

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Exit mobile version