Site icon APANABIHAR

बिहार में इस तीन एयरपोर्ट को लेकर नया अपडेट, जल्द शुरू करने की तैयारी हुई तेज, जानिए

apanabihar.com 115scscafesdd

भागलपुर मांगे एयरपोर्ट की मुहीम लगातार तेज हो रही है. आये दिन सोशल मिडिया पर बिहार में नए एयरपोर्ट के निर्माण को लेकर उत्साह देखने को मिलता है. एयरपोर्ट निर्माण कंपनी राइप एयरलाइन्स के सीईओ अंकित कुमार ने कहा की फ़िलहाल यहाँ छोटे विमान का आवाजाही शुरू होगा. 30 सीटर विमान के लिए यहाँ का रनवे एकदम उत्तम है. फ़िलहाल यहाँ से घरेलु सेवा शुरू की जायगी.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

वर्तमान में बिहार में कुल 3 एयरपोर्ट काम कर रहे है. जिसमे पटना का जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय विमानपत्तन, दरभंगा एयरपोर्ट और बोधगया का हवाईअड्डे. इन तीनों एयरपोर्ट को भी विस्तारी करण की बात चल रही है. बड़े और अंतर्राष्ट्रीय विमान को उतारने के लिए यहाँ पर अभी उचित व्यवस्था नहीं है.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

भागलपुर में जल्दी ही विमान सेवा शुरू की जाएगी. इसके अलावा बिहार के कुछ अन्य जिलों में भी इसको लेकर मांग उठी है. जैसे पूर्णिया, मुजफ्फरपुर और रक्सौल एयरपोर्ट. इन जिलों में एयरपोर्ट बनवाने के जमीन की मांग की गई है. पटना एयरपोर्ट की विस्तारीकरण के लिए 49.5 एकड़ जमीन की और मांग की जा रही है. ताकि यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधा प्रदान की जाए.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

भागलपुर में शुरू होने वाले से शुरुआत में घरेलु विमान चलाये जायेंगे. जिसमे पटना, मुंबई, बंगलोर , रांची, कानपूर जैसे शहर शामिल है. बाद में यहाँ से अंतरराष्ट्रीय हवाई सेवा शुरू की जाएगी. भागलपुर में सिल्क इंडस्ट्री को भी काफी बढ़ावा मिलेगा. देश के अन्य हिस्से से भी लोग आसानी के यहाँ व्यापार कर सकेंगे. यह कदम बिहार के लिए गौरव की बात होगी.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Exit mobile version