Site icon APANABIHAR

बिहार में बन रहे 32 शानदार एनएच, लंबित पड़े मामलों का निपटारा, जानिए एनएच के लिस्ट

apanabihar.com 115scscssfsf

किसी भी जगह पर राष्ट्रीय राजमार्ग बनाने के लिए वहां के स्थानीय लोगो का साथ होना जरुरी है. नेशनल हाईवे का बिहार में लगभग 45 ऐसी योजनायें है जो भूमि अधिग्रहण के चलते अटकी हुई है. बीते दिन बिहार के मंत्री आलोक मेहता ने काम का जाएजा लेन एक बैठक बुलाई थी. जिसमे लगभग 45 थप पड़ी परियोजनाओं से जुड़े भूमि अधिग्रहण के मामलों को जल्द से जल्द सुलझाने को दिशा निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है की जहाँ पर हाईवे या सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण में मुश्किल आ रही है वहां इस जिला के भू-अर्जन पदाधिकारी से संपर्क करें.

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

राज्य में लगभग 45 ऐसे परियोजना है जो थप पड़े हुए है. जिसमे

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश

यें परियोजना भी हैं लंबित.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version