Site icon APANABIHAR

नीट का रिजल्ट जारी, बिहार के अंकित कुमार बने टॉपर, माता पिता की आंखे खुशी से हुई नम

apanabihar.com 115scsc1ghg

नीट यूजी का रिजल्ट (NEET UG 2022) घोषित कर दिया गया है. 700 नंबर लाकर बिहार के अंकित कुमार स्टेट टॉपर बन गए है. ऑल इंडिया रैंक में बिहार के अंकित कुमार 68 रैंक हासिल हुआ है. इनको 99.9943 परसेंटेज प्राप्त हुआ है. साथ ही बिहार धर्मेन्द्र को 686 अंक प्राप्त हुआ है. धर्मेन्द्र बिहार राज्य के दुसरे टॉपर है. इनका ऑल इंडिया रैंक 90 है. वहीँ बात करे तीसरे टॉपर की तो यह सौभाग्य बिहार के पुष्पम सुमन को प्राप्त हुआ है. पुष्पम सुमन को 685 नंबर मिले है. ऑल इंडिया में इनको 104 वां स्थान प्राप्त हुआ है.

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

बिहार में इस वर्ष कुल 98668 अभ्यार्थियों ने नीट की परीक्षा में शामिल हुए थे. जिसमे से 55,709 विद्यार्थी को सफलता मिली है. वहीँ पुरे भारत में इस वर्ष 18,72,329 विद्यार्थियों ने नीट का फॉर्म भरा था. जिसमे से तो करीब 10 लाख 64 हज़ार लड़कियां थी. पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ढाई लाख ज्यादा परीक्षार्थियों ने नीट के लिए अप्लाई किया था.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

राजस्थान राज्य के तनिष्का पुरे भारत के टॉप किया है. तनिष्का का आल इंडिया रैंक 1 हैं. भरता का दूसरा टॉपर दिल्ली के आशीष बतरा बने है. वहीँ ऋषिकेश के नागभूषण गुन्गुले को आल इंडिया में 3 रा (तीसरा) स्थान प्राप्त हुआ है. इस बार 720 में से अधिकतम 715 अंक केवल 4 स्टूडेंट्स को मिले हैं। राजस्थान की तनिष्का को टाई ब्रैकर फार्मूले से ऑल इंडिया टॉपर घोषित किया गया है.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version