Site icon APANABIHAR

बिहार के सभी सरकारी ऑफिस के छत पर लगेंगे सोलर पावर प्लांट, होगी बिजली का उत्पादन

apanabihar.com 115scscsfs

बिहार के सभी सरकारी भवनों के छत पर ग्रिड कनेक्टेड रूफ टाॅप सोलर पावर प्लांट लगने जा रहा है. यह कदम जल जीवन हरियाली अभी के तहत उठाया जा रहा है. बिहार सरकार के उर्जा विभाग ने इसकी कार्ययोजना बना ली है . मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने जिले के सभी विभाग के अफसरों को सरकारी भवन के छत पर सोलर प्लेट लगने के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया है. सौर् उर्जा से उत्पन्न होने वाला बिजली उसी सरकारी दफ्तर के उपयोग में आयेगा.

Also read: बिहार के इन 5 शहरों में बनने वाला है एयरपोर्ट, देखें जिलों का नाम

सरकारी ऑफिस के छत सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए एक नोडल अधिकारी बनाया जायेगा. इस नोडल अधिकारी के देख रेख में ही सोलर प्लेट छत पर इनस्टॉल किये जायेंगे. बिजली उत्पादन होने उसी सरकारी ऑफिस में उस बिजली का उपयोग होगा. जरुरत से ज्यादा बिजली के उत्पादन होने पर अतिरिक्त बिजली सीधा नजदीकी पावर स्टेशन को दे दी जाएगी. पांच साल तक सभी सोलर प्लेट और बाकि यंत्रों का देख रेख इंस्टालेशन एजेंसी ही करेगी.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिज़ाज गर्मी से मिली राहत, यहां होगी बारिश

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version