Site icon APANABIHAR

पटना – नरकटियागंज और मुजफ्फरपुर के कई पैसेंजर ट्रेनों का रूट बदला, निकलने से पहले देखे लिस्ट

apanabihar.com 115scscvsvs

बिहार के मुजफ्फरपुर से सगौली रेलवे ट्रैक को डबल लाइन किया जा रहा है. जिसके कारण इस रूट की सभी ट्रेनें आंशिक रूप से प्रभावित रहेगी. सितम्बर के 12 तारीख से 14 तारीख तक पाटलिपुत्र से नरकटियागंज जाने वाली इंटरसिटी का मुजफ्फपुर तक ही परिचालन होगा. इसी ट्रेन की डाउन रूट की ट्रेन 15202 नरकटियागंज से पाटलिपुत्र जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की कुछ ट्रेनें मुजफ्फरपुर से ही खुलेगी.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

जब तक मुजफ्फरपुर सगौली रेल रूट पर काम चलता रहेगा तब तक इस रूट के कई ट्रेनों को रिशेड्यूल किया जायेगा. ज्यादातर ट्रेन मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज के बीच रद्द रहेगी. इस रूट में कुछ जगहों पर जैसे महवल से चकिया रेलखंड दोहरीकरण समय से पूरा कर लिया गया है. अब महवल-मेहसी-चकिया स्टेशनों पर सितम्बर 8 तारीख से 11 तारीख तक प्रीएनआई का काम होगा.

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार
Exit mobile version