Site icon APANABIHAR

जानें बिहार में मंत्रिमंडल राजद के उन चेहरों को जिन्हें नीतीश सरकार में मिली मंत्री की कुर्सी

guysdir

बिहार सरकार में राजद कोटे से 15 चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ले ली है. राजद ने जिन चेहरों को मंत्री बनाया है उनमें एक बार के विधायक से लेकर छठी बार विधायक बनने वाले राजनेता तक शामिल हैं. तो चलिए जानते है की वो कौन कौन से नाम है जिन्हें सरकार में मिली मंत्री की कुर्सी मिली है.

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

तेज प्रताप यादव को वन एवं पर्यावरण विभाग का मंत्री बनाया गया है. वे समस्तीपुर जिला के हसनपुर से वर्तमान विधायक हैं. साथ ही दो बार विधायक रह चुके हैं.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

अनीता देवी को पिछड़ा वर्ड एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग मिला है. वे रोहतास के नोखा से विधायक हैं. तीसरी बार लगातार विधायक हैं. पूर्व की महागठबंधन की सरकार में भी मंत्री थीं और पिछड़ी जाति में नोनिया सुमदाय से आती हैं.

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

आलोक कुमार मेहता को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग मिला है. वे समस्तीपुर के उजियारपुर से तीसरा बार विधायक हैं. पूर्व मंत्री और पूर्व सांसद भी हैं.

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

कुमार सर्वजीत को पर्यटन मंत्री बनाया गया है. वे गया जिला के बोधगया से तीसरा बार विधायक हैं. पूर्व में लोजपा के टिकट पर भी विधायक बने थे.

समीर कुमार महासेठ को उद्योग मंत्री बनाया गया है. वे मधुबनी से ये तीसरी बार विधायक हैं.

शाहनवाज को आपदा प्रबंधन विभाग मिला है. वे अररिया के जोकीहाट से पहली बार विधायक AIMIM से चुने गए. पाला बदलकर RJD में शामिल हुए.

चंद्रशेखर को शिक्षा मंत्री बनाया गया है. वे मधेपुरा से चौथी बार विधायक बने हैं.

सुरेंद्र यादव को सहकारिता विभाग मिला है. वे गया जिला के बेलागंज से RJD से छठी बार विधायक.

कार्तिक कुमार बिधि मंत्री बने है. जो की मोकामा इलाके से आते हैं. पहली बार RJD कोटे से MLC बने हैं.

Exit mobile version