Site icon APANABIHAR

बिहार के इन स्टेशनों की बदल गई कीमत 400 करोड़ रुपया खर्च कर रेलवे बनाएगी वर्ल्ड क्लास देखिये ये सभी स्टेशन का नाम है शामिल

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5

बिहार के इन स्टेशन के बदल जायेंगे भाग्य रेलवे बिहार केकरीब 10 स्टेशन को वर्ल्डक्लास बनाने जा रही है | इन सभी सतातिओं को एअरपोर्ट के तर्ज़ पर होगी काम चम्-चम् करेगा पूरा स्टेशन परिसर आईये जानते है किस-किस रेलवे स्टेशन को रेलवे बनाने वाली है वर्ल्डक्लास …

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

इसमें अलग-अलग मंडल के अलग अलग रेलवे स्टेशन को चयनित किया गया है | बता दे कि इसमें सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर, बेगूसराय एवं बरौनी, समस्तीपुर मंडल के दरभंगा, सीतामढ़ी, बापूधाम मोतिहारी, दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली का चयन किया गया है।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

400 करोड़ की लागत से विकसित होगा मुजफ्फरपुर स्टेशन।

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बता दें कि सभी स्टेशनों के पुनर्विकास की शुरू कर दी गई है। इसे 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। इस योजना के तहत 400 करोड़ की राशि से मुजफ्फरपुर जंक्शन का निर्माण होगा। वर्ष 2024 तक इसकी संरचना दिखने लगेगी। इसका निर्माण कार्य भी 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

Also read: बिहार में अगले पांच दिनों तक होगी बारिश, जाने अपने जिले का मौसम

लोगों को मिलेगी पहले से बेहतर सुविधा :

स्टेशन को विश्वस्तरीय रूप देते हुए स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधा से सुसज्जित करते हुए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग का रूप दिया जायेगा, जहां वेंटिलेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था होगी। स्टेशन पर एक्सेस कंट्रोल गेट एवं प्रत्येक प्लेटफार्म पर एस्केलेटर एवं लिफ्ट लगाये जायेंगे, ताकि एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर आने-जाने में यात्रियों को सुविधा हो।

Exit mobile version