Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : खत्म होगी जाम की चिकचिक, आसान होगा अरवल से पटना और झारखंड का सफर

apanabihar.com 42

बिहार में इन दिनों जाम की समस्या को लेकर हर कोई परेसान है इसी बीच बिहार के अरवल के लोगों के लिए अच्छी खबर है। बताया जा रहा है की अब अरवल से राजधानी पटना और झारखंड जाने का रास्ता काफी आसान हो जाएगा और सहूलियत के साथ पहुंचा जा सकेगा। दरअसल, पटना के अनीसाबाद से लेकर झारखंड के हरिहरगंज तक फोर लेन सड़क बनाने का कार्य जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए निविदा भी निकाल दी गई है। 24 अगस्त तक निविदा डाले जाएंगे।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

आपको बता दे की फिलहाल बिहार के अरवल को झारखंड और पटना से एनएच 139 जोड़ता है। इसी सड़क को फोर लेन बनाया जा रहा है। जानकारों की माने तो जगह जगह पर सड़क की चौड़ाई थी बढ़ाई जाएगी। सड़क की चौड़ाई बढ़ाने के क्रम में रोड किनारे के निर्माण को भी हटाया जाएगा और प्रभावित लोगों को मुआवजा मिलेगा। फोर लेन बनाने के लिए 55 करोड़ रुपये आवंटित कर दिया गया है। सड़क सीधे पटना से झारखंड के हरिहरगंज तक जुड़ेगी। इसकी कुल लंबाई 104 किलोमीटर है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

मीडिया रिपोर्ट की माने तो इस समय सड़क की चौड़ाई कम रहने के कारण अरवल बाजार सहित कई जगहों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। लग्न के सीजन में एनएच पर आए दिन जाम लगता है। इस वजह से आने-जाने वाले लोगों को काफी फजीहत होती है। लोगों की उम्मीद है कि सड़क की चौड़करण होने से बाजार में जाम की समस्या दूर हो जाएगी।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

Exit mobile version