Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : बिहार में जल्द शुरू होगा सात नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य

apanabihar.com1 51

बिहार में इन दिनों सड़क निर्माण पर सबसे अधिक पैसा खर्च होने वाले है | जानकारों की माने तो इसमें केंद्र सरकार का भी बहुत बड़ा योगदान होने वाला है | बता दे कि बिहार में अभी कई हाईवे सड़क निर्माण कार्य के लिए अलग-अलग जगहों पर काम चल रहा है | जल्द ही बिहार के सात नेशनल हाईवे का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। बता दे की बीते दिनों एनएच का टेंडर जारी किया जा चुका है। खबरों की माने तो इन सड़कों के निर्माण से बिहारवासियों को लाभ होगा।

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

आपको बता दे की इसको लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि विगत 31 मई को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री के साथ बैठक कर बिहार की एनएच परियोजनाओं में तेजी लाने का अनुरोध किया था। उसी का परिणाम हुआ कि विगत एक माह के अन्दर लगभग 12,604.51 करोड़ की लागत से कुल 229.282 किमी की सात परियोजनाओं का टेंडर जारी हो चुका है। बिहार के लिए यह बड़ी उपलब्धित है।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

जानकारों की माने तो एनएचएआई ने वर्तमान में 2097.41 करोड़ की लागत से तीन राष्ट्रीय राजमार्गो के कुल 118.459 किमी लंबी सड़कों के निर्माण की निविदा जारी की गई है। दो साल के अंदर यह कार्य पूरा हो जाएगा। वहीं 353.09 करोड़ की लागत से चोरमा से बैरगनियां, बकौर-परसरमा-बनगांव-बैरियाही-महिसी और मानिकपुर से साहेबगंज सड़क का काम होना है। जेपी सेतु के समानान्तर 6 लेन पुल का भी टेंडर जारी हो गया है।

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

Exit mobile version