Site icon APANABIHAR

यात्रिगन कृपया ध्यान दे यूपी-बिहार के इन शहरों में चलेगी पैसेंजर ट्रेन इन् लोगों को मिलेगा सीधा लाभ

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 2

यात्रिगन कृपया ध्यान दे भारतीय रेलवे लोगों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने एक बड़ा फैसला लिया है दरअसल भारतीय रेलवे ने बिहार के बक्सर स्टेशन और यूपी के बनारस स्टेशन के बिच मेमू अनर‍िजर्व स्‍पेशल ट्रेन चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है।03649/03650 बक्सर-बनारस-बक्सर मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन (Buxar-Banaras-Buxar MEMU Unreserved Special Passenger Train) का संचलन 01 अगस्त से अगले आदेशों तक के ल‍िए क‍िया जा रहा है।

Also read: बिहार के लोगो को इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत, इन जिलों में होगी बारिश

ट्रेन संख्‍या 03649 बक्सर-बनारस मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बक्सर से 06.20 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में चौसा से 06.31 बजे, बाराकला से 06.37 बजे, गहमर से 06.45 बजे, करहिया हाल्ट से 06.51 बजे, भदौरा से 06.57 बजे, उसिया खास हाल्ट से 07.03 बजे, दिलदार नगर से 07.12 बजे, दरौली से 07.19 बजे, जमानिया से 07.28 बजे, धीना से 07.41 बजे, सकलडीहा से 07.58 बजे, कुचमन से 08.12 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 08.55 बजे, व्यासनगर से 09.18 बजे, काशी से 09.32 बजे, वाराणसी से 10.00 बजे छूटकर बनारस 10.15 बजे पहुंचेगी।

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

ट्रेन संख्‍या 03650 बनारस-बक्सर मेमू मेमू अनारक्षित स्‍पेशल पैसेंजर ट्रेन 01 अगस्त से बनारस से 18.05 बजे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन मार्ग में वाराणसी से 19.05 बजे, काशी से 19.30 बजे, व्यासनगर से 19.44 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्य जं. से 20.25 बजे, कुचमन से 20.46 बजे, सकलडीहा से 20.54 बजे, धीना से 20.54 बजे, धीना से 21.07 बजे, जमानिया से 21.18 बजे, दरौली से 21.28 बजे, दिलदार नगर से 21.38 बजे, उसिया खास हाल्ट से 21.43 बजे, भदौरा से 21.48 बजे, करहिया हाल्ट से 21.54 बजे, गहमर से 22.00 बजे, बाराकला से 22.08 बजे, चौसा से 22.15 बजे छूटकर बक्सर 23.05 बजे पहुंचेगी।

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर को भी मंजूरी

दैनिक यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने ट्रेन संख्या 05505-56 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन परिचालन को भी अपनी मंजूरी दी है। यह ट्रेन एक अगस्त से प्रतिदिन समस्तीपुर से शाम 4. 35 में खुलेगी और शाम के 18.05 मिनट प मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

वापसी में गाड़ी संख्या 05506 मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल प्रतिदिन मुजफ्फरपुर से शाम 6.25 मिनट पर खुलेगी और रात 7.50 मिनट पर समस्तीपुर पहुंचेगी।

Exit mobile version