अच्छी खबर – राजधानी पटना में बनेगा 8 मल्टीलेवल पार्किंग 9 ओवरब्रिज का होगा निर्माण जानिये कहाँ क्या बनेगा ?

बिहार की राजधानी पटना में अक्सर लोगों को जाम का सामना करना पड़ता है | लेकिन अब लोगों को मिलेगा जाम से निजात जी हाँ दोस्तों राजधानी पटना में बहुत जल्द आठ जगहों पर मल्टीलेवल पार्क बनाई जायेगी | और सडक को पार करने के लिए 9 जगह पर फूट ओवेरब्रिज बनाई जायेगी इससे लोगों को मिलेगी सुविधा |

इसके साथ ही शहर के प्रमुख गोलंबरों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा. पांच मंजिले मौर्य टॉवर को नौ मंजिला बनाने का प्रस्ताव है. साथ ही रूफ-टॉप गार्डेन, फूड कोर्ट व पार्किंग भी तैयार होगी | और आपको बता दे कि पटना में 8 पार्क बनाया जाएगा आईये जानते है किन जगहों पर बनाया जाएगा 8 पार्किंग |

इन जगहों पर बनाया जाएगा 8 पार्किंग :

  1. गांधी मैदान रोड
  2. एग्जीबिशन रोड
  3. फ्रेजर रोड
  4. स्टेशन रोड
  5. बुद्ध मार्ग
  6. जवाहर लाल नेहरू मार्ग (बेली रोड)
  7. पूर्वी बोरिंग कैनाल रोड
  8. बोरिंग रोड.

इन 9 जगहों पर बनेंगे फूट ओवेरब्रिज :

  1. गोला रोड मोड़
  2. आरपीएस मोड़
  3. चिड़ियाघर गेट नंबर-1
  4. शेखपुरा मोड़
  5. विद्युत भवन
  6. विश्वेश्वरैया भवन
  7. राजेंद्र नगर टर्मिनल
  8. भूतनाथ क्रॉसिंग
  9. कुम्हरार क्रॉसिंग.

पटना के इन 10 गोलंबरों का होगा सौंदर्यीकरण

  1. जीपीओ गोलंबर
  2. फ्रेजर रोड गोलंबर
  3. इनकम टैक्स गोलंबर
  4. रेलवे स्टेशन गोलंबर
  5. रामगुलाम चौक
  6. चिरैयाटांड गोलंबर
  7. दिनकर गोलंबर
  8. प्रेमचंद रंगशाला गोलंबर
  9. मैकडॉवेल गोलंबर
  10. राजेंद्र नगर गोलंबर.