Site icon APANABIHAR

बिहार के इस जिले में सड़कों पर लगेगी 10 हजार स्ट्रीट लाइट जग-मग करेगा पूरा रोड जानिये

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 10

बिहार – दोस्तों अब दिल्ली के जैसे बिहार में भी आपको देखने को मिलेगा सड़कों पर स्ट्रीट लाइट चम्-चम् करेगा पूरा रोड कम होगी एक्सीडेंट, बिहार सरकार बिहार को बेहतर बिहार बनाने के लिए एक से एक योजना ला रही है | दरअसल अब बिहार सरकार राजधानी पटना में 10 हजार स्ट्रीट लाइट लगाने की योजना बना रही है |

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

दोस्तों अभी सिर्फ राजधानी पटना में ८० हजार से अधिक लगी हुई है स्ट्रीट लाइट लेकिन उसके बाद भी कई ऐसे गली पोल है जहाँ पर रात को पूरा अँधेरा छाया रहता है | अब उसी अँधेरे को दूर करने के लिए एक बार फिर से 10 हजार और स्ट्रीट लाइट की मंजूरी मिल गई है |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

स्ट्रीट लाइट तभी लग पाएगी जब पहले नगर निगन अपने पांच करोड़ बकाया रूपये जारी किया जाएगा वहीँ कम्पनी ने लाइट जारी करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया है | इसके लिए विभाग ने एक नंबर भी जारी किया है जिस नंबर पर आप लाइट से जुड़े हुए मामले का शिकायत कर सकते है | 155304, 9264447449 और 18001803580 इन नंबर पर काल कर इसकी शिकायत की जा सकती है

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना
Exit mobile version