अब बिहार में सभी हाई स्कूल में होगी ITI की पढ़ाई सभी बच्चों को दिया जाएगा प्रशिक्षण बढेगा शिक्षा का स्तर

बिहार के बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए सरकार एक से एक काम कर रही है | वहीँ अब सभी बच्चे को आईटीआई का भी ज्ञान देने के लिए सर्कार सभी स्कूल में ही आईटीआई का वयवस्था करेगी कम से कम एक ट्रेड का ज्ञान सभी बच्चे को मिल सके इसको लेकर सरकार काम क्र रही है |

दोस्तों अभी भी हमारे बिहार के सभी जिलें में सरकारी आईटीआई कॉलेज नहीं है जिसके जरिये बच्चे पढ़ सके जानकारी के मुताबिक कुछ दिन पहले एक सर्वे किया गया था कि बिहार के कितने ऐसे प्रखंड है जिसमे आईटीआई कॉलेज है या नहीं सरकारी चाहे गैर सरकारी आपको यह बात जानकर हैरानी होगी की बिहार में अभी भी 210 ऐसे प्रखंड है जहाँ पर न तो सरकारी कॉलेज है नहीं गैर सरकारी इसी के चलते अब सर्कार बिहार के सभी हाई स्कूल में ही प्रशिक्षण देने का प्लान बना रही है |