Site icon APANABIHAR

अगस्‍त में आएंगे कई त्‍योहार, 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक करें छुट्टियों की लिस्‍ट

apanabihar.com1 7

अभी जुलाई का महिना चल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में अगस्त का महिना आ जायगा. अगस्त में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. बता दे की अगस्‍त में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) और पारसी नववर्ष जैसे बड़े त्‍योहार तो है ही साथ ही स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) भी है. खास बात यह है की अगस्त के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की (Bank Holidays) लिस्ट जारी कर दी है.

Also read: मुजफ्फरपुर के साथ कई शहरों से दिल्ली के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेनें, जाने टाइमिंग और किराया

आपके जानकारी के लिए बता दे की आने वाले महीने अगस्त में शनिवार और रविवार की छुट्टियों सहित 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. वही अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम अगस्त में है तो छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाएं, उस दिन बैंक बंद हो और आपको बैरंग लौटना पड़े.

Also read: बिहार के इन शहरों से दिल्ली, पुणे, मुंबई, और वडोदरा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

Also read: मुजफ्फरपर, सहरसा, भागलपुर, और गया से दिल्ली के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया
Exit mobile version