apanabihar.com1 7

अभी जुलाई का महिना चल रहा है. आने वाले कुछ दिनों में अगस्त का महिना आ जायगा. अगस्त में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. बता दे की अगस्‍त में रक्षाबंधन (Rakshabandhan 2022), जन्माष्टमी (Janmashtami 2022), गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2022) और पारसी नववर्ष जैसे बड़े त्‍योहार तो है ही साथ ही स्वतंत्रता दिवस (Independence Day 2022) भी है. खास बात यह है की अगस्त के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों की (Bank Holidays) लिस्ट जारी कर दी है.

Also read: कोलकाता से जयनगर के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जाने कहां कहां रुकेगी ट्रेन

आपके जानकारी के लिए बता दे की आने वाले महीने अगस्त में शनिवार और रविवार की छुट्टियों सहित 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. वही अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम अगस्त में है तो छुट्टियों की जानकारी जरूर ले लें. कहीं ऐसा न हो कि जिस दिन आप बैंक जाएं, उस दिन बैंक बंद हो और आपको बैरंग लौटना पड़े.

Also read: जारी हुआ पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है कीमत

  • यह है छुट्टियों की लिस्‍ट
  • 1 अगस्त 2022- द्रुपका शे-जी त्योहार (गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे)
    7 अगस्त 2022-पहला रविवार
    8 अगस्त 2022-मोहर्रम (जम्मू और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा)
    9 अगस्त 2022-चंडीगढ़, गुवाहाटी, इंफाल, देहरादून, शिमला, तिरुवनंतपुरम,भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिलांग को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
    11 अगस्त 2022-रक्षाबंधन (अहमदाबाद, भोपाल, देहरादून, जयपुर शिमला में अवकाश रहेगा)
    12 अगस्‍त (कानपुर लखनऊ में बैंकों में कामकाज नहीं होगा)
    13 अगस्त 2022-दूसरा शनिवार
    14 अगस्त 2022-रविवार
    15 अगस्त 2022- स्वतंत्रता दिवस

Also read: सोने के भाव में बदलाव, चांदी भी चमकी, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Also read: बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, जाने आपके शहर में क्या है रेट

Raushan Kumar is known for his fearless and bold journalism. Along with this, Raushan Kumar is also the Editor in Chief of apanabihar.com. Who has been contributing in the field of journalism for almost 4 years.