Site icon APANABIHAR

रेलवे ने दरभंगा और गोमती एक्‍सप्रेस ट्रेनों को किया कैंस‍िल, पुरी एक्‍सप्रेस के रनिंग स्‍टेट्स में क‍िए बड़े बदलाव, जानें सबकुछ

apanabihar.com 18

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है. बता दे की ईस्‍टर्न व वेस्‍टर्न डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने का काम क‍िया जा रहा है. इसके लि‍ए दादरी यार्ड के रि-मॉडलिंग करने के ल‍िए नॉन इंटरलाकिंग कार्य क‍िए जाएंगे. खास बात यह है की इन सभी कामो के चलते ट्रेनों को अस्‍थाई रूप से रदद् रखने के अलावा रीशेड्यूल और मार्ग में रोक कर चलाने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्‍तर रेलवे प्रवक्‍ता दीपक कुमार के मुताब‍िक ईस्‍टर्न व वेस्‍टर्न डेडीकेटिड फ्रेट कॉरिडोर को जोड़ने हेतु क‍िए जाने वाले कार्यों के चलते कई ट्रेनों की आवाजाही न‍िम्‍नानुसार प्रभाव‍ित रहेगी:-

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version