Site icon APANABIHAR

Bihar Railway News: बड़हिया में रुकेंगी मुजफ्फरपुर-भागलपुर व एलटीटीइ-गुवाहाटी एक्सप्रेस

apanabihar.com 38

दोस्तों रेलवे एक ऐसी यातायात की साधन है जिसे हर लोग उपयोग करते है बता दे कि ट्रेन से पुरे देश में रोज लाखों लोग यात्रा करते है | भारतीय रेलवे का यात्रा बहुत ही सुविधाजनक और सुखमय माना जाता है. बता दे की मुजफ्फरपुर-भागलपुर व एलटीटीइ -गुवाहाटी एक्सप्रेस बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी. रेलवे ने प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए यह निर्णय लिया है. भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस 22 जुलाई सेशाम 04:56 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 04:58 बजेप्रस्थान करेगी. वापसी में यह 21 जुलाई से रात 02:23 बजे बड़हिया पहुंचेगी व 02:25 बजे प्रस्थान करेगी. लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गुवाहाटी एक्सप्रेस 22 जुलाई से दोपहर 02:32 बजे बड़हिया पहुंचेगी और 02:34 बजेप्रस्थान करेगी. वापसी में यह 26 जुलाई से सुबह 11:29 बजे बड़हिया पहुंचेगी व 11:31 बजे प्रस्थान करेगी.

Also read: बिहार में होने वाला है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल

अवध एक्स. का रामगंज मंडी जंक्शन पर छह फरवरी तक होगा ठहराव

आपको बता दे की यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 19037/19038 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी-बांद्रा टर्मिनस अवध एक्सप्रेस का रामगंज मंडी जंक्शन पर दो मिनट के ठहराव की अवधि बढ़ायी गयी है. खास बात यह है की अब यह ट्रेन छह फरवरी 2023 तक उक्त स्टेशन पर दो मिनट रुकेगी. पश्चिम मध्य रेलवे के अंतर्गत कोटा व रतलाम के बीच रामगंज मंडी जंक्शन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव को छह माह के लिए बढ़ाया गया है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का चार ट्रिप परिचालन बढ़ा

खास बात यह है की 08439/08440 पटना- पुरी-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की परिचालन अवधि बढ़ायी गयी है. इसे और चार ट्रिप चलाने का निर्णय लिया गया है. पूमरे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 06, 13, 20 व 27 अगस्त को पुरी से पटना के लिए चलेगी.

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार
Exit mobile version