Site icon APANABIHAR

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी 8388 करोड़ की लागत से बनकर इस जिले में बनकर तैयार हुआ यूरिया का कारखाना जानिये कब से होंगे शुरू

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251 3

बिहारवासी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है दरअसल बिहार के बरौनी में यूरिया खाद का कारखाना बनकर तैयार हो गया है | अब उम्मीद है कि बहित जल्द ही इसी साल में उसे सेवा में लाया जा सकेगा और काम चालू किया जाएगा | दोस्तों यह बात भाजपा के सांसद सुशील कुमार ने ने बताया है कि यह कारखाना लगभग बनकर तैयार हो गया है | और इसकी कुल लागत 8388 करोड़ है | इसमें अभी तक लगभग इसके 70 % से अधिक पैसे खर्च किये जा चुके है |

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

बता दे कि इसके निर्माण कार्य बहुत पहले से ही शुरू कर दिया गया था अब इसका ईवा में बहाल करने का तिथि 2022 अगस्त रखा गया है उम्मीद है कि अगस्त से इसमें खाद बनना शुरू हो जायेंगे | बता दे कि पिछला दो बार डेट फ़ैल हो गया है इसके बनकर तैयार होने का लक्ष्य मार्च 2021 में ही था |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

लेकिन किसी कारणवश पूरा नहीं हो पाया तो अब इस तिथि को बढ़ाकर नवम्बर 2021 किया गया लेकिन ये भी डेट फ़ैल हो गया तब जाकर अब इसे अगस्त 2022 किया गया है अब उम्मीद है की अगस्त से यह पूर्णरूप से चालू हो जाएगा | दोस्तों आपको बता दे कि इसके चालू हो जाने से किसानों को होगा फायदा |

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version