Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर : अब आप राजधानी पटना से गंगा नदी के रस्ते भी जा सकेंगे वाराणसी चलेंगे 2 डबल डेकर जहाज जानिये क्या होगी रूट?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

दोस्तों बिहर के लोगों का भी हुआ सपन साकार अप बिहारवासी भी अपने पुरें परिवार के साथ गंगा नदी के रास्ते जा सकेंगे वाराणसी जी हाँ आपको बता दे कि बिहार के लोगों के लिए बहुत ही ख़ुशी की बात है कि बहुत जल्द ही बिहार के राजधानी पटना से गंगा नदी के रास्ते गुजरेंगे डबल डेकर जहाज लोगों को मिलेगी सुविधा जा सकेंगे आसानी से वाराणसी जाने में मिलेगा गंगा नदी का मज़ा आपको जानकारी के लिए बता दूँ कि यह डबल डेकर जहाज पटना के गाँधी घाट से खोली जायेगी |

Also read: अगले तीन दिन बिहार में खूब होगी बारिश, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

पर्यटन विभाग अपनी और से इसकी पूरी तैयारी लगभग कर ली है | लोगों को बहुत जल्द ही डबल डेकर जहाज से सफ़र करने का सुविधा मिलेगा | जब भी आपको पहले कहीं घुमने का मन में ख्याल आता होगा तो आप सोचते होंगे तिन चीज से ही हम सफ़र क्र पाते है जैसे पहला सड़क के रास्ते दूसरा रेल के रस्ते यानी कि ट्रेन एवं तीसरा हवाई मार्ग यानी की हवाई जहाज लेकिन आपको बता दे कि अब आपको पानी के राते भी सफ़र करने का बहुत जल्द मिलेगा |

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

photo credit – TET

एक जहाज में कितनी रहेगी सीटें?

वहीँ अगर हम इस डबल डेकर जहाज में सीट की बात करें कि एक जहाज में एक बार में कितने लोग सफ़र कर सकते है | तो आपको बता दे कि इस क्रूज़ में १२५ सीट की बात बताई गई है पटना के ही फ्लोटेक क्रूज कम्पनी ने इसका टेंडर लिया है | चलाने का कम्पनी ने बताया है कि हम बहुत जल्द इसका प्रस्ताव सरकार के भेज देंगे की इस क्रूज को अब पटना से वाराणसी के लिए चलाई जायेगी |

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच होगी बारिश, इन जिलों में बारिश की संभावना

Photo Credit – ndtv

जानिये क्मीया होगी रूट?

डिया रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी पटना के गाँधी घाट से दो क्रूज खोले जायेंगे | वहीँ अगर हम इस दोनों क्रूज की रूट की बात करें तो दानापुर, मनेर, डोरीगंज, रिविलगंज, सुंदरपुर बराज, रूद्रपुर, बलिया, बक्सर, चौसा, जमनिया, गहमर, गाजीपुर, रजवारी होते वाराणसी जाएगा। इस रूट में लोगों को बहुत सारे इतिहासिक चीजों का दर्शन करने को भी मिलेगा लगभग चार दिन में आपको ये क्रूज वाराणसी पंहुचाएगा | लेकिन अभी किराया को लेकर कोई निर्देश नहीं जारी किया गया है |

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

Exit mobile version