Site icon APANABIHAR

बिहारवासियो को मिली सौगात हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर बिछेगी एक और लाइन प्रस्ताव पर लगी मुहर

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1

दोस्तों रेलवे ने नया प्लान बनाया है प्लान यह है कि जिस रूट पर अधिक गाडी का आवागमन होता है उस रूट पर अब लाइन की संख्या को बढ़ाया जाएगा | ऐसे में भारतीय रेलवे ने बिहार के सोनपुर मंडल स्थित हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर एक और लाइन बिछाने की योजना बनाई है आपको बता दे कि इस रूट पर रोज 120 गाडी का होता है आवगमन | इससे क्या होगा फायदा?

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश

दोस्तों अगर हम इससे होने वाले फायदे की बात करें तो इससे एक फायदा तो यह होगी कि पहले से बने रेलवे लाइन पर जितनी लोड पड़ती थी अब वह कम हो जायेगी | ट्रैक पर लोड कम हो जायेगी वहीँ दूसरी ओर ट्रेन की टाइमिंग में भी सुधार आएगी | बता दे कि हाजीपुर-मुजफ्फरपुर पर दो ट्रैक बिछी हुई है यह तीसरा का निर्माण होने जा रहा है | इस तीसरे ट्रैक की लम्बाई लगभग 50 किलोमीटर की होगी |

Also read: बिहार के सरकारी स्कूल में बनेगा स्वीमिंग पूल, मिलेगा तैराकी की ट्रेनिंग

अभी इस रूट से होकर एक दिन में गुजरती है 100 से अधिक गाड़िया :

दोस्तों सोनपुर मंडल के अंतर्गत हाजीपुर-मुजफ्फरपुर रूट पर बनने वाले तीसरे रेलवे लाइन की प्रस्ताव पर मुहर लग गई है | इस रेलवे लाइन को बनाने का सबसे मुख्य कारण यह था कि इस रेलखंड पर अधिक लोड पड़ता था जिसके कारण तीसरी रेलखंड का निर्माण किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है अब बहुत जल्द ही यह प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेज दिया जाएगा |

Also read: बिहार इस दिन होगा बारिश, चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी
Exit mobile version