Site icon APANABIHAR

बिहार में इस दिन से बारिश की अच्छी संभावना, मॉनसून की ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ खिसकी, जानें मौसम अपडेट

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb251

बिहार में इन दिनों भीषण गर्मी के कारण लोगो हाल ख़राब है. बताया जा रहा है की दक्षिण बिहार के कई जिलों में सुखाड़ के कारण किसानों की फसल चौपट हो गयी है. खबरों की माने तो अनावृष्टि से परेशान लोगों के लिए राहत की उम्मीद है कि मॉनसून की ट्रफ लाइन दक्षिण की तरफ थी, जिससे मॉनसून सक्रिय नहीं हो पा रहा था. अब ट्रफ लाइन उत्तर की तरफ मुड़ी है. जिसके कारण बारिश के साथ अकाल के बादल भी दूर हो सकते है.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में हो सकती है बारिश

आपको बता दे की 19 जुलाई से पूरे उत्तर बिहार में पहुंच जाएगा. वही इसको लेकर मौसम वैज्ञानिक डॉ ए सत्तार का कहना है की मॉनसून में बदलाव की उम्मीद है. धूप-छांव का खेल चल रहा है, जो अगले सप्ताह राहत भरी बारिश से होगी.

Also read: Bihar Mausam Today: बिहर में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

20 व 21 जुलाई को उत्तर बिहार में अच्छी बारिश की संभावना

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 16 से 20 जुलाई के पूर्वानुमान में 20 व 21 जुलाई को उत्तर बिहार के हिस्सों में अच्छी बारिश की संभावना है. बताया यह भी जा रहा है की बिहार के पूर्वी व पश्चिम चंपारण तथा तराई के जिलों में अधिक बारिश की उम्मीद है. पूर्व के पूर्वानुमान अवधि में वर्षा न होने के कारण बहुत से किसान धान की रोपाई नहीं कर पाये है. ऐसे किसान वर्षों की संभावना को देखते हुए खेत की तैयारी करें.

Also read: बिहार के इन दो जिलों में बनेगा एयरपोर्ट, जाने बिहार में कहा बनेगा एयरपोर्ट

Also read: Bihar Weather Today : बिहार में होने वाली है बारिश, इन जिलों में गरजेंगे बादल
Exit mobile version