Site icon APANABIHAR

बिहार के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी 26 जिला में करीब 854.17 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगे सड़कें जानिए कब से चालू होगा निर्माण कार्य

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 1

बिहारवासी के लिए बहुत ही अच्छी खबर है जी हाँ दोस्तों आप बता दे कि बिहार के एक दो नहीं बल्कि पुरे 26 जिला में 854.17 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 1200 km लम्बाई में सड़क का निर्माण किया जाना है | वहीँ अगर बात करें इसके निर्माण कार्य की तो इसको बनाने हेतु प्रशाशनिक मंजूरी मिल चुकी है | जैसे ही वर्षा वाला मौसम खत्म होता है | वैसे ही इसका निर्माण कार्य शुरू कर दी जायेगी |

Also read: बिहार में शादियों में बुक करे Arya-Go की 21 कारों का काफिला, किराय 21 हजार

कब तक बनकर तैयार हो जायेगी यह सड़क ?

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

दोस्तों अगर हम इसके निर्माण अवधि की बात करें तो इसका निर्माण लगभग 2024 के अंतिम तक हो जाने किओ बात कही गई है | मतलब इसके निर्माण होने में पुरे दो साल से भी अधिक का समय लगेगा वहीँ बता दू कि बिहार के 38 जिलों में से इसका निर्माण 26 जिलों में होना है आईये जानते है अह 26 जिला कौन-कौन है |

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

बिहार के इन 26 जिलों में चलेगा काम :

इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, सारण, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, रोहतास, सहरसा, समस्तीपुर, सुपौल और वैशाली जिला शामिल हैं. ग्रामीण कार्य विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

सूत्रों के माने तो प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (पीएमजीएसवाइ) फेज-3 में 117 सड़कों का निर्माण होगा. साथ ही करीब छह छोटे-छोटे पुलों का निर्माण करीब 666 मी लंबाई में होगा. प्रत्येक परियोजना की अधिकतम लागत करीब पांच करोड़ रुपये होगी.

इन सभी के निर्माण में 60 फीसदी हिस्सा केंद्र और 40 फीसदी राज्य सरकार खर्च करेगी. साथ ही सड़क बनने के बाद पांच साल तक इन सड़कों का मेंटेनेंस भी किया जायेगा. मेंटेनेंस की जिम्मेदारी निर्माण एजेंसी को दी जायेगी. फिलहाल निर्माण एजेंसी का चयन इ-टेंडर के माध्यम से किया जायेगा. इसकी प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी |

28 जिलों में 981 किमी लंबाई में सड़कों को मंजूर
इससे पहले पीएमजीएसवाइ के तीसरे चरण में 28 जिलों में 981 किमी लंबाई में ग्रामीण सड़कों के निर्माण की प्रशासनिक मंजूरी मिल चुकी है. उनका निर्माण भी बरसात के बाद शुरू होगा. करीब 828 करोड़ रुपये लागत से इनका निर्माण 2024 तक पूरा होने की संभावना है.

इन जिलों में बनेगी सड़क
इनमें अररिया, अरवल, औरंगाबाद, बांका, भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, जमुई, कैमूर, कटिहार, खगड़िया, किशनगंज, लखीसराय, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पटना, पूर्णिया, रोहतास, समस्तीपुर, शेखपुरा, सीवान, सुपौल और वैशाली जिला शामिल हैं. ग्रामीण कार्यविभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

Exit mobile version