Site icon APANABIHAR

बिहार के इन छह जिलों में झमाझम बारिश, पटना समेत दक्ष‍िण बिहार में मौसम नहीं दिख रहा मेहरबान

apanabihar.com 1 4

बिहार के लोगो गर्मी से इस समय हाल ख़राब है. लेकिन बिहार में मानसून ने 15 दिन पहले दस्‍तक दिया है, लेकिन इसके बाद भी ज्‍यादातर जिलों में झमाझम बारिश नहीं हुई है. इससे खेती-किसानी का संकट बढ़ता जा रहा है. अररिया, सुपौल, किशनगंज समेत छह ऐसे जिले हैं जहां इस बार सामान्‍य से अधिक बारिश हुई है. पूर्णिया में सामान्‍य बारिश हुई है. इसका असर तापमान पर भी दिख रहा है. कम बारिश होने के कारण अधिकतम तापमान सामान्‍य से ऊपर बना हुआ है.

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

मौसम विभाग का कहना है की बिहार में एक जून से पांच जुलाई के बीच 230 एमएम बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन इस दौरान महज 190.8 एमएम बारिश हुई. यह सामान्‍य से 17 फीसद कम है. मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार छह ऐसे जिले हैं जहां सामान्‍य से 50 फीसद तक कम बारिश हुई है. इस बार सबसे कम बारिश शेखपुरा में हुई है. यहां महज 80 एमएम बारिश हुई है. यह सामान्‍य से 60 फीसद कम है.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

इन 22 ज‍िलों में 30 फीसद तक कम बारिश

वहीं इसको लेकर मौसम विभाग का कहना है की बिहार के 22 ऐसे जिले हैं जहां सामान्‍य से 30 फीसद तक कम बारिश हुई है. इनमें दरभंगा, सीवान, सीतामढ़ी, पटना, समस्‍तीपुर, नवादा, रोहतास, नालंदा, मुंगेर, जमुई, मुजफ्फरपुर, कटिहार, भोजपुर, खगड़िया, गोपालगंज, भागलपुर, जहानाबाद आदि जिले शामिल हैं.

Also read: बिहार में इस दिन से होगी बारिश, इन 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना
Exit mobile version