Site icon APANABIHAR

अच्छी खबर: 14 जुलाई से चलेगी चम्पारण हमसफ़र एक्सप्रेस राजधानी दिल्ली जाना होगा आसान

apanabihar.com 8

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. 14 जुलाई से दिल्ली जाने के लिए एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा आपको बता दूँ कि यह स्पेशल ट्रेन बिहार के कटिहार से बेतिया होते हुए दिल्ली के बीच चंपारण हमसफर ट्रेन का परिचालन जल्द शुरू हो जाएगा। इस संबंध में रेल प्रशासन की ओर से एक पत्र जारी किया गया।

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

आपको बता दे की इसमें कहा गया है कि गाड़ी संख्या 15705 चंपारण हमसफर ट्रेन 14 जुलाई से सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को कटिहार से सुबह 7:50 बजे प्रस्थान कर मोतिहारी दोपहर बाद 2:01 बजे तथा बेतिया 2:37 बजे और नरकटियागंज 3:32 बजे पहुंचेगी।

Also read: बिहार के इन जिलों में  चल रही ठंडी हवा, होगी मूसलाधार बारिश

बताते चले की इसी तरह अगले दिन दिल्ली 11:45 बजे पहुंचेगी! इसी प्रकार डाउन रूट में 15 जुलाई को वापस होगी। गाड़ी संख्या 55706 बनकर पुरानी दिल्ली से प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को 4:45 बजे प्रस्थान करेगी। अगले दिन 9:00 बजे नरकटियागंज 9:32 बजे बेतिया एवं 10:05 बजे मोतिहारी रुकते हुए कटिहार शाम 6:35 बजे पहुंचेगी।

Also read: बिहार में पुरवा हवा चलने से 6 डिग्री गिरा पारा, इन जिलों में होगी बारिश

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश
Exit mobile version