Site icon APANABIHAR

बिहार से सियालदाह और हावड़ा तक चलने वाली इन स्पेशल ट्रेनों को 31जुलाई तक बढ़ाया गया

apanabihar.com 51

जैसा की हम सब जानते है की भारतीय रेलवे (Indian Railway) में करोड़ों की संख्या में यात्री डेली ट्रैवल करते हैं. ऐसे में यात्रियों के लिए रेलवे हर दिन नए प्रयास करता है. दरअसल भारतीय रेलवे ने यात्रिओ की भीड़ को देखते हुए समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को टाइम बढ़ा दिया है. आधे से अधिक लगभग सभी ट्रेनें को इस महीने के अंतिम सप्ताह तक चलाने का फैसला लिया गया है | वही बिहार होते हुए सियालदह तक जाने वाली गोरखपुर- सियालदह एक्सप्रेस और रक्सौल से हावड़ा तक चलने वाली रक्सौल- हावड़ा एक्सप्रेस अब पूरे जुलाई महीने तक चलेगी।

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

जानिये किस ट्रेन के परिचालन अवधि को बढ़ा दिया गया है :

आपको बता दे की गाड़ी संख्या 03131/03132 सियालदह-गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल: गाड़ी संख्या 03131 सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 03, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई, 2022 को भी किया जाएगा। सियालदह से यह ट्रेन 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 17.30 बजे गोरखपुर पहुंचती है।

Also read: बिहार के 15 जिलों में बारिश-वज्रपात की चेतावनी, चलेगी तेज हवा

इसी तरह गाड़ी संख्या 03132 गोरखपुर-सियालदह समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 04, 11, 18, 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2022 को भी किया जाएगा। गोरखपुर से यह समर स्पेशल ट्रेन 19.05 बजे खुलकर अगले दिन 13.15 बजे सियालदह पहुंचती है। यह स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर के रास्ते चलाई जा रही है।

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

संख्या 03043/03044 हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल : गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 03, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई, 2022 को भी किया जाएगा । हावड़ा से यह ट्रेन 00.05 बजे खुलकर उसी दिन 14.15 बजे रक्सौल पहुंचती है।

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

इसी तरह गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा समर स्पेशल का परिचालन विस्तारित अवधि के अनुसार अब दिनांक 03, 10, 17, 24 एवं 31 जुलाई, 2022 को भी किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 15.45 बजे खुलकर अगले दिन 06.30 बजे हावड़ा पहुंचती है । यह स्पेशल ट्रेन झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी के रास्ते चलाई जा रही है।

Exit mobile version