Site icon APANABIHAR

केंद्र सरकार ने बिहार को दिए 1152 करोड़ रुपये, गांवों का होगा विकास, जानें कहां होंगे खर्च

apanabihar.com 18

बिहार वासियों को केन्द्र की मोदी सरकार ने बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है. बता दे की केंद्र सरकार ने बिहार के गांवों के विकास के लिए 15वें वित्त आयोग की सिफारिश पर 1152.60 करोड़ रुपये का फंड जारी किया है. इस फंड का उद्देश्य निचले स्तर तक विकास को पहुंचाना है. खास बात यह है की इसका उपयोग ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद में तय फॉर्मूले के आधार पर किया जाएगा.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

1152.60 करोड़ रुपये का फंड

आपको बता दे की बिहार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के विकास को अंतिम पायदान तक ले जाने के लिए लगातार प्रयत्‍नशील हैं. भारत सरकार से ने वितिय वर्ष 2022-23 के लिए बिहार को अनुदान मद के तहत पहली किश्‍त के रूप में 1152.60 करोड़ रुपये का फंड दिया है. यह फंड 15वें वित्त आयोग की अनुशंसा के आधार पर दिया गया है.

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

कहां होगा फंड का उपयोग

वही इसको लेकर सम्राट चौधरी ने बताया केंद्र सरकार द्वारा मिले फंड से बिहार के 8067 ग्राम पंचायतें, 533 पंचायत समितियां और 38 जिला परिषदों को सुदृढ़ किया जाएगा. इस राशि का वितरण पंचायती राज संस्थाओं के बीच 70:15:15 के अनुपात में किया जाएगा. जिसके बाद इस फॉर्मूले के आधार पर ग्राम पंचायतों को 806.82 करोड़, पंचायत समितियों को 172.89 करोड़ और जिला परिषदों को 172.8 रुपया मिलेगा. इस स्वीकृत राशि की निकासी वित्तीय वर्ष 2022-23 में ही की जाएगी.

Exit mobile version