Site icon APANABIHAR

बिहार में रेलवे इन स्टेशनों को बनाएगी एयरपोर्ट के जैसे, देखिये किस-किस जगह का नाम है शामिल

apanabihar.com 102

रेलवे बिहार के लोगो को बहुत ही बड़ा तोहफा देने जा रही है. बता दे की बिहार के 12 स्टेशन को बनाएगी वर्ल्डक्लास एयरपोर्ट के तर्ज़ पर बनेंगे बिहार के 12 स्टेशन बता द कि भारतीय रेलवे ने इसके लिए बिहार के अलग-अलग मंडल से स्टेशन को सलेक्ट किये है | जिसमे बिहार के सोनपुर मंडल से जिन स्टेशन को लिया गया है उसका नाम कुछ इस प्रकार है :-

Also read: गया से आनंद विहार के लिए चलेगी दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन, जाने टाइमिंग

खास बात यह है की सोनपुर मंडल के तीन स्टेशन को लिया गया है जिसमे बिहार के मुज्ज़फरपुर और बेगुसराय एवं बरौनी जंक्शन है | और बाकी के जो 9 रेलवे स्टेशन है उसमे समस्तीपुर मंडल के भी तीन स्टेशन का नाम शामिल है समस्तीपुर मंडल के सलेक्ट हुए स्टेशनों के नाम कुछ इस प्रकार है :-

Also read: Bihar Weather Today: बिहार में अचानक बिगड़ा मौसम, इन जिलों में बारिश की संभावना

वही दानापुर मंडल के भी स्टेशन का नाम चयन किया गया है | आपको बता दूँ कि दानापुर मंडल के राजेंद्रनगर एवं बक्सर, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल के गया व पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन तथा धनबाद मंडल के धनबाद एवं सिंगरौली नाम लिस्ट में है |

Also read: बिहार में बदला मौसम मिज़ाज, इन जिलों में बारिश के आसार

Also read: बिहार में भीषण गर्मी से मिली राहत, इन 12 जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version