Site icon APANABIHAR

Bank Holidays List July: जल्द निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्‍ट

apanabihar.com1 7 1

आने वाले कुछ दिनों में जुलाई का महिना आ जायगा. जुलाई में बैंक लगभग आधा महीने बंद ही रहेंगे. युवा वर्ग तो आज के इस डिजिटल दौर में बैंकिंग से जुड़े अपने सारे काम घर बैठे ही कर लेता है, लेकिन कुछ कार्यों के लिए हमें अभी भी बैंक जाने की जरूरत होती है. वहीं बुजुर्ग लोग अपने सारे काम बैंक जाकर ही करते हैं. यदि अगले महीने आपका भी कोई काम बैंक में पेंडिंग है तो आपको यह पता रखना भी जरूरी है कि बैंक किस दिन खुलेगा और किस दिन बैंक की छुट्टी रहेगी.

Also read: बिहार के लिए चलेगी दर्जनों स्पेशल ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

आपको बता दे की जुलाई में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक: अगले महीने यानी जुलाई में कई त्योहार पड़ रहे हैं. इसके अलावा शनिवार और रविवार को भी बैंकों की छुट्टी रहती है. ऐसे में अगर आपको जुलाई के महीने में बैंक से संबंधित कोई जरूरी काम है तो पूरी लिस्ट पर अच्छी तरह से देख लें. कहीं ऐसा न हो कि आप बैंक पहुंचे और पता चले की आज तो बैंक की छुट्टी है. बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट देखने के लिए खबर को पूरा पढ़ें. ताकी आप अनावश्यक परेशानी से बच सकें.

Also read: बिहार को वंदे भारत ट्रेन की सौगात, इन जिलों में चलेगी यह ट्रेन

Also read: बिहार में 1431.36 करोड़ से बनेगी फोरलेन सड़क, इन जिलों से गुजरेगी सड़क

Exit mobile version