Site icon APANABIHAR

किसी नए मेंबर का राशन कार्ड में जुड़वाना है नाम, फॉलो करें यह आसान प्रोसेस

apanabihar.com4 4

अभी के समय में राशन कार्ड एक आवश्यक दस्तावेज है जिससे सभी को राशन तो मिलता है लेकिन वह एक अलग पहचान दिलाता है वह पहचान पत्र के रूप में काम करता है नागरिक को एक अलग पहचान दिलाता है. खास बात यह है की इससे आपको उस सदस्य का भी राशन आसानी से मिल जाएगा. तो चलिए हम आपको नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में ऐड करने के तरीके के बारे में बताते है-

Also read: पटना से आरा, बक्सर के रास्ते सूरत के लिए ट्रेन, जाने टाइमिंग व किराया

नये सदस्य का नाम जोड़ने के लिए चाहिए ये यह जरूरी दस्तावेज-

Also read: UP-बिहार के लिए चलेगी 10 समर स्पेशल ट्रेनें, जाने रुट व किराया

ऑनलाइन राशन कार्ड में नाम इस तरह कराएं ऐड-
1. इसके लिए आप सबसे पहले राज्य की खाद्य आपूर्ति के वेबसाइट पर विजिट करें.
2. इसके बाद Homepage पर जाकर एक व्यक्ति का नाम जोड़े.
3. इसके बाद आगे मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को जमा करें.
4. इसके बाद सभी जानकारी को वेरीफाई करें.
5. इसके बाद कुछ ही दिनों में उस नए मेंबर का नाम राशन कार्ड में ऐड हो जाएगा.

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी, मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए दो अमृत भारत ट्रेन

ऑफलाइन राशन कार्ड में नाम इस तरह कराएं ऐड-
1. इसके लिए आप सबसे पहले खाद्य आपूर्ति केंद्र जाएं.
2. इसके बाद नाम ऐड करने के लिए आपको एक फॉर्म दिया जाएगा जिसे फील करें.
3. इसके बाद आप फॉर्म को फील करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट की कॉपी अटैच कर दें.
4. इसके बाद कुछ शुल्क जमा करें और इसकी रसीद लें.
5. इसके बाद कुछ ही दिनों में उस नए मेंबर का नाम राशन कार्ड में ऐड हो जाएगा.  

Also read: मुजफ्फरपुर, सहरसा, दानापुर, पटना, दरभंगा जैसे जगहों से चलेगी वंदे भारत ट्रेन, जाने रुट के साथ किराया

Exit mobile version