Site icon APANABIHAR

यात्रियों के लिए अच्छी खबर, बिहार की इन कैंसिल ट्रेनों को रेलवे ने क‍िया बहाल, देखें लिस्ट

apanabihar.com 23

बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह बहुत ही खुसी की खबर है. बता दे की उत्तर रेलवे (Northern Railway) के लखनऊ मण्डल की ओर से बाराबंकी जं.-अयोध्या कैंट-अकबरपुर-जफराबाद रेलखण्डों पर रेलवे लाइन को दोहरीकरण करने का काम क‍िया जाना था. लखनऊ ड‍िव‍िजन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच क‍िए जाने वाले इस कार्य को अब स्थगित कर द‍िया गया है. इसके बाद किशनगंंज-अजमेर-किशनगंंज रेलसेवा अब अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी.

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी के बीच इन 4 जिलों में होगी बारिश, देखें IMD का रिपोर्ट

आपको बता दे की उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्‍ता कैप्टन शशि किरण के अनुसार लखनऊ ड‍िव‍िजन के अकबरपुर-कटहरी-गोशाईगंज स्टेशनों के बीच क‍िए जाने वाले दोहरीकरण कार्य की वजह से स्थगित की गई ट्रेनों को बहाल कर द‍िया गया है. इन न‍िम्‍न ट्रेनों को अब न‍िर्धार‍ित शेड्यूल के अनुसार संचाल‍ित क‍िया जाएगा:-

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बहाल रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

  1. गाडी संख्या 15715, किशनगंज-अजमेर रेलसेवा दिनांक 10.07.22, 12.07.22, 15.07.22, 17.07.22 व 19.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द किया गया था, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्त अवधि में अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी.
  2. गाडी संख्या 15716, अजमेर- किशनगंज रेलसेवा दिनांक 12.07.22, 14.07.22, 18.07.22, 19.07.22 व 21.07.22 (05 ट्रिप) को रद्द किया गया था, परन्तु अब यह रेलसेवा उपरोक्त अवधि में अपने निर्धारित समयानुसार संचालित होगी.
Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

Exit mobile version