Site icon APANABIHAR

बिहार के बुद्ध सर्किट की सभी सड़कों पर 2025 तक शुरू होगा आवागमन, जाने…

apanabihar.com 10

बिहार में बन रहे बुद्ध सर्किट की सभी सड़कों से होकर 2025 तक आवागमन शुरू होने की संभावना है. खास बात यह है की इस सर्किट के तहत मुख्य पांच सड़कों का निर्माण हो रहा है. इनमें पटना-गया-डोभी रोड, आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे, पटना रिंग रोड में रामनगर से कच्ची दरगाह, दरियापुर-मनिकपुर -साहेबगंज-अरेराज-बेतिया सड़क सहित गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ सड़क शामिल हैं. इनके माध्यम से राज्य में मौजूद भगवान बुद्ध से जुड़े प्रमुख स्थलों तक आसानी से पहुंचा जा सकेगा.

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

बुद्ध सर्किट का जुड़ाव उत्तर प्रदेश के बुद्ध सर्किट से भी होगा

आपके जानकारी के लिए बता दे की पटना-गया-डोभी फोरलेन एनएच-83 सड़क का निर्माण करीब 127 किमी लंबाई में करीब 1610 करोड़ रुपये की लागत से मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है. वहीं, एनएच-119डी आमस-दरभंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण करीब 198 किमी लंबाई में करीब 6927 करोड़ रुपये की लागत से 2024 तक तक पूरा होने की संभावना है. इसके साथ ही करीब 13 किमी की लंबाई में पटना रिंग रोड में रामनगर से कच्ची दरगाह तक फोरलेन सड़क निर्माण के लिए डीपीआर बन रही है.

Also read: बिहार में बदलेगा मौसम का मिज़ाज, इन जिलों में होगी जोरदार बारिश

बताया जा रहा है की इससे अलग एनएच-139डब्ल्यू दरियापुर-मनिकपुर-साहेबगंज-अरेराज-बेतिया फोरलेन सड़क करीब 167 किमी लंबाई में बनाने के लिए डीपीआर बन रही है. दोनों सड़कों का निर्माण इसी साल शुरू होने और 2025 तक पूरा होने की संभावना है. इसके अलावा पथ निर्माण विभाग ने करीब 93 किमी लंबाई में फोरलेन गया-हिसुआ-राजगीर-नालंदा-बिहारशरीफ सड़क एनएच-82 का निर्माण दिसंबर 2022 तक पूरा हो जाने की संभावना जतायी है.

Also read: बिहार में इस साल इन सड़कों का काम होगा पूरा, कई सड़कों पर काम जारी

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल
Exit mobile version