Site icon APANABIHAR

बिहार में एका-एक महंगा हुआ गिट्टी बालू छड़ सीमेंट का दाम, जानिये क्या है ताजा भाव?

apanabihar.com 95

बिहार के लोगो को अब घर बनाना थोरा मुस्किल हो जायगा. बता दे की घर बनाने वाले लोगों को सरिया सीमेंट के दाम घटने से राहत मिली ही थी लेकिन अब खबर आ रही है कि एक बार फिर से महंगा हुआ घर बनाने का समान जी हाँ आम लोगों को लगा जोड़ का झटका बिहार में एका-एक महंगा हुआ घर बनाने का समाग्री अगर आप बिहार से है और घर बनाने की प्लान कर रहे है तो

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

बताया जा रहा है की बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने और लोगों को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने डीजल और पेट्रोल पर टैक्स में कमी की। इससे छड़ और सीमेंट के दाम में कमी आई लेकिन बालू और गिट्टी के दाम अब भी लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है। इसे आशियाना बनाने की योजना बना रहे लोगों को निर्माण सामग्री की बेतहाशा महंगाई से झटका लगा है।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

आपको बता दे की एक जून से पहले एक टाली बालू की कीमत 2700 से 3500 रुपये थी। विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सरकार भंडारण किए गये 100 सीएफटी बालू की कीमत विगत साल में चार हजार रुपये निर्धारित की थी, लेकिन के-लाइसेंस धारी को बाजार में बालू को लाने में भाड़ा, लदान आदि खर्च को वहन करना पड़ता है। इसका सारा भार ग्राहक को ही भुगतना पड़ता है। गत दिसंबर व नवंबर माह में जिले में एक साथ 45 कंपनियां बालू घाटों का खनन कर रही थीं। इसलिए बाजार में बालू की आपूर्ति थी, इसलिए बालू का कीमत आधे पर थी।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश
Exit mobile version