Site icon APANABIHAR

बिहार के अमवामन झील में शुरू हुई बोटिंग, पर्यटन मंत्री ने टिकट खरीदकर जेट स्पाईस का उठाया लुत्फ

apanabihar.com1 38

बिहार वासियों के लिए गर्मी के सीजन में घुमने के लिए एक खास जगह का विकास हुआ है. बता दे की बिहार के पश्चिम चंपारण जिले में बेतिया के पर्यटकीय स्थल अमवामन झील में आज बुधवार को पर्यटकों की सुविधाओं में वृद्धि के लिए विभिन्न तरह की बोटिंग सेवा की शुरुआत की गई. इस नौका विहार का उद्घाटन बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल व पर्यटन मंत्री नारायण प्रसाद ने किया. इस मौके पर पूर्व विधायक प्रकाश राय एवं DM कुंदन कुमार भी मौजूद रहे.

Also read: बिहार में इस दिन आएगा मानसून, जाने कहां कहां होगी बारिश

गोवा जैसा मजा

बताया जा रहा है की यहां नौका विहार की शुरुआत हो जाने की वजह से अब जिले में पर्यटक सिर्फ वालमिकी नगर टाइगर रिजर्व ही घूमने नहीं आएंगे बल्कि अब यहां आकर बोटिंग का भी आनंद लेंगे. जो पर्यटक जेट स्पाईस एवं जेट एटैक जैसी सुविधाओं का आनंद लेने के लिए समुंदर किनारे गोवा जैसे शहरों में जाते थे अब वह इसका मजा अमवामन झील में भी ले पाएंगे.

Also read: बिहार के 8 जिलों में होगी भारी बारिश, जाने IMD अलर्ट

महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम

आपको बता दे की पश्चिम चंपारण के अमवामन वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स में पर्यटकों के लिए हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी. यहां महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम की भी सुविधा होगी.

Also read: बिहार को भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, दो दिनों तक होगी बारिश

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम, इन जिलों में गर्मी से मिलेगी राहत होगी बारिश
Exit mobile version