Site icon APANABIHAR

बिहार में लम्बे सफ़र करने वाले यात्रिओ को नहीं होगी परेशानी, 50 से अधिक ट्रेन का शुरू हुआ परिचालन

apanabihar.com 38

बिहार के रेल यात्रियों के लिए यह खबर बेहद ही जरूरी है. बता दे की पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, पटना-कोटा, पटना-हावड़ा एक्सप्रेस, पटना-बनारस जन शताब्दी, राजगीर-नई दिल्ली श्रमजीवी समेत पूर्व मध्य रेल से खुलने वाली 58 लंबी दूरी की एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो गया है।जितने भी ट्रेन रद्द हुआ उससे यात्री को बहुत परेशानी का सामना करनी पड़ी लेकिन अब धीरे-धीरे सभी ट्रेन को चालू किया जा रहा है |

Also read: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, इन जिलों में होगा बारिश

इसको लेकर रेलवे के वरीय अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने बताया कि रेक की उपलब्धता होने पर दूसरी एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी बुधवार से शुरू की जाएंगी। मंगलवार को ईसीआर के दानापुर मंडल से 24, धनबाद मंडल से 13, समस्तीपुर से 14, सोनपुर मंडल से 5 और डीडीयू रेल मंडल से 2 ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया।

Also read: बिहार के इन जिलों में होगी अच्छी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

इन सभी ट्रेन को लाया गया है परिचालन में…

13257 दानापुर-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस, 13402 दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी, 12792 दानापुर-सिकंदराबाद, 12150 दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, 22670 पटना-एर्णाकुलम, 13237 पटना-कोटा, 15126 पटना-बनारस जनशताब्दी, 13350 पटना-सिंगरौली एक्सप्रेस, 22214 पटना-शालिमार दुरंतो, 13201 पटना-लोकमान्य तिलक टर्मिनल को शुरू किया गया।

Also read: बिहार में भीषण गर्मी के बीच मिली राहत, इन जिलों में होगी बारिश

साथ ही 12024 पटना-हावड़ा जनशताब्दी, 12365 पटना-रांची जनशताब्दी, 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस, 12309 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली तेजस राजधानी, 12393 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति, 13288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग साउथ बिहार एक्सप्रेस, 12352 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-हावड़ा एक्सप्रेस, 13248 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-कामाख्या कैपिटल एक्सप्रेस, 13242 राजेन्द्रनगर-बांका एक्सप्रेस।

Also read: Bihar Mausam Today: बिहार में भीषण गर्मी से मिलेगी राहत, आंधी-बारिश का अलर्ट

Exit mobile version