Site icon APANABIHAR

आरा स्टेशन पर भी रुकेगी विक्रमशिला व अर्चना एक्सप्रेस, बापूधाम समर स्पेशल के भी फेरे बढ़े

apanabihar.com 36

बिहार के रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 11 जून से विक्रमशिला और अर्चना एक्सप्रेस आरा स्टेशन पर भी रुकेगी. गाड़ी संख्या 12367/12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 12355/12356 अर्चना एक्सप्रेस का प्रायोगिक तौर पर छह माह के लिए आरा स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया जा रहा है. इससे आरा एवं उसके आसपास के लोगों को नई दिल्ली और जम्मू जाने में सुविधा मिलेगी. गाड़ी संख्या 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस 17.37 बजे आरा पहुंचेगी और 17.39 आरा से प्रस्थान करेगी.

Also read: बिहार के इन जिलों में आज होगी बारिश, जाने अपने जिले का हाल

विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी

आपको बता दे की वापसी में गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस 01.25 बजे आरा पहुंचेगी और 01.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 12355 पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस 08.10 बजे आरा पहुंचेगी और 08.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 12356 अर्चना एक्सप्रेस 19.25 बजे आरा पहुंचेगी और 19.27 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Also read: बिहार में अचानक बदला मौसम का मिजाज़, इन 19 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान चल रही ट्रेन

बताया जा रहा है की बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच चलायी जा रही 05517/05518 समर स्पेशल ट्रेन के फेरों में वृद्धि की गयी है. ग्रीष्मकालीन छुट्टियों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर बापूधाम मोतिहारी और अयोध्या कैंट के बीच यह ट्रेन चलायी जा रही है. अब यह स्पेशल ट्रेन बापूधाम मोतिहारी से 11 जून एवं 18 जून को तथा अयोध्या कैंट से 12 जून एवं 19 जून को भी परिचालित की जायेगी.

Also read: बिहार में आंधी-बारिश से दूर हुई गर्मी, इन जिलों में फिर होगी बारिश

Also read: बिहार में मौसम हुआ कूल-कूल, पटना व इन जिलों में होगी बारिश
Exit mobile version