Site icon APANABIHAR

बिहार के मुंगेर गंगा पुल पर अब दौड़ेंगी सरकारी सेमी डिलक्स बसें, जानें किन रूटों पर चलाने की हो रही तैयारी

apanabihar.com9

बिहार के बस यात्रियों के लिए यह बहुत ही जरूरी खबर है. बता दे की मुंगेर गंगा सड़क पुल के स्पेन लोड टेस्ट के सफल परीक्षण के बाद भारी और बड़े वाहनों का परिचालन शुरू हो गया है. इसका फायदा उठाने की तैयारी में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम शाखा मुंगेर भी जुटी है. निगम के अधिकारी ने अपने क्षेत्रीय कार्यालय भागलपुर को पत्र लिख कर परमिट के साथ 12 मार्गों के लिए 52 सीटों वाली सेमी डीलक्स बसों का डिमांड की है. जिससे निगम को प्रतिमाह लाखों रुपये राजस्व प्राप्त होगा.

Also read: अगले 48 घंटे में बिहार के 10 जिलों में होगी मूसलाधार बारिश, जाने अपने जिले का हाल

52 सीट वाली सेमी डीलक्स बसों की मांग

आपको बता दे की मुंगेर के प्रतिष्ठान अधीक्षक विजय कुमार यादव ने गंगा पार के सात मार्गों पर प्रतिष्ठान की बसों के परिचालन के लिए परमिट के साथ बसों की डिमांड की है. उन्होंने बिहार राज्य पथ परिवहन निगम भागलपुर के क्षेत्रीय प्रबंधक को पत्र लिख कर कहा कि श्रीकृष्ण सेतु (मुंगेर-खगड़िया)प्रारंभ हो गया है. उक्त पुल से होकर सेमी डीलक्स बसों का परिचालन हो सकता है. सभी मार्ग में गाड़ी संचालन के लिए 52 सीट वाली सेमी डीलक्स बसें परमिट के साथ उपलब्ध करायी जायें.

Also read: IMD अलर्ट: बिहार में चलेगी तेज रफ्तार से हवा, शाम को इन जिलों में होगी मूसलाधार बारिश

इन पांच मार्गों के लिए भी मांगी गयी बसें

Also read: बिहार में इस दिन से गरजेंगे बादल होगी बारिश, मौसम विभाग ने दी खुशखबरी

  • मुंगेर से पूर्णिया वाया बरियारपुर-सुलतानगंज
  • मुंगेर-रांची वाया बरियारपुर-सुलतानगंज
  • मुंगेर-बोकारो वाया बरियारपुर-सुलतानगंज
  • मुंगेर-दुमका
  • देवघर-मुंगेर वाया संग्रामपुर-तारापुर

पुल से इन मार्गों के लिए मांगी गयी बसें

Also read: बिहार में एकाएक छाए काले बादल, इन जिलों में 4 दिनों तक बारिश की संभावना

  • मुंगेर से पूर्णिया वाया खगड़िया-नवगछिया
  • मुंगेर से जयनगर वाया बेगूसराय- मुसरीघरारी-समस्तीपुर-दरभंगा
  • मुंगेर से रोसड़ा वाया बेगूसराय-समस्तीपुर
  • मुंगेर से रक्सौल वाया बेगूसराय-मुजफ्फरपुर, मोतीहारी, छपरा
  • मुंगेर से बिहारीगंज वाया खगड़िया-महेशखूंट-बेलदौर-आलमनगर-उदाकिशुनगंज-बिहारीगंज
  • मुंगेर से नवादा-पटना : 250 किमी

Exit mobile version